दृढ़ संकल्प



अगर आप सोचते हो कि मैं यह कार्य कर सकता हूं तो यकीन मानिए कि वह कार्य आप आसानी से कर सकते हैं  अगर आपने यह सोच लिया कि मैं नहीं कर सकता तो वह कार्य  आप  मेहनत  करके भी  नहीं कर सकते। अगर आप सोचते हैं कि कोशिश करके देख लेते हैं होगा तो ठीक, नहीं और कुछ ओर  सही तो भी नहीं होगा । मैं कोशिश नहीं बल्कि करके दिखाऊंगा तो वह काम हो जाएगा । अपने काम के प्रति प्रेम व उत्साह से लगे रहे। जब भी आप हार जाए, थक जाए, तो अपने लक्ष्य को देखें और गौर करें कि गलती कहां हुई है। इंसान दोस्तों के सिखाने से नहीं सीखता बल्कि जितना वह अपनी गलतियों से सीखता है । उतना किसी और से नहीं सीखता आप फिर से उसी लक्ष्य पर काम करें इस बार कोशिश करें कि पूरे जोश और होश से प्लानिंग बनाकर काम करें। पूरे जुनून के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करके लिए आपके अंदर जुनून होना चाहिए 

 गर्मी ना जुनून में होती है, गर्मी ना ऊन मे होती है, गर्मी ना खून में होती है, गर्मी तो जुनून में होती है।

 मेरे दोस्तों का लड़का जो छोटा सा था लगभग  3 साल की उम्र हैंऔर पाव मे पोलियो की शिकायत की शिकायत इतनी अधिक थी। कि वह सहारा लेकर भी खड़ा नहीं हो सकता था। बड़े से बड़े डॉक्टर के पास इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किसी ने बताया कि दिल्ली के किसी अस्पताल में एक डॉक्टर है आप अपने लड़के को उसके पास लेकर जाओ । मेरा दोस्त लड़के को लेकर दिल्ली गया। वहां डॉक्टर साहब  से मिले। डॉक्टर ने जांच की और कहा मेरा लोगों से एक सुझाव है कि आप इस लड़के को अपने घर ले जाएं। बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि यह लड़का कभी चल नहीं पाएगा।

 मेरा दोस्त जोर जोर से रोने लगा , मैंने कहा देख भाई  परमात्मा के सामने हमारा कोई बस नहीं चलता, बाकी हम कोई और बड़े डॉक्टर को दिखाएंगे। बड़े से बड़े डॉक्टर को दिखाने के बाद भी सब का यही जवाब था कि समय और पैसा बर्बाद मत करो कोई फायदा नहीं है यह लड़का नहीं चल सकता। उस समय लड़के की उम्र लगभग 5 साल थी तब मेरे दोस्त ने हार कर सब दवाइयां बंद कर दी।

 और इधर लड़के ने अपनी कोशिश शुरू कर दी लड़के का नाम संजू था 2 महीने तक संजू ने किसी न किसी चीज का सहारा लेकर खड़े होने की कोशिश की। संजू खड़ा होता लेकिन गिर जाता फिर से खड़ा होता फिर गिर जाता फिर कुछ दिनों के बाद सहारा लेकर संजू खड़ा होने लगा फिर पलंग को पकड़ कर चारों तरफ चलने की कोशिश करता फिर जोर से गिर पड़ता है। नाक में खून आ जाता था परंतु चिल्लाता नहीं था, लेकिन आंखों में आंसू आ जाते थे, वह लड़का चलने के लिए 3 साल तक गिरता रहा । फिर धीरे-धीरे चलने लगा संजू का दृढ़ संकल्प था कि मैं चल के दिखाऊंगा। संजू को चलने का इतना जुनून था कि उसने 13 वर्ष की उम्र में अपने स्कूल की दौड़ में हिस्सा लिया और पहले स्थान पर रहा ।   

खुद को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।

 परमात्मा के द्वार पर जाकर मांगना छोड़ो अपने भीतर निहित शक्तियों को महसूस करो। उन्हें जगाने का संकल्प करो ।और आप पाओगे कि आपके भीतर सब कुछ मौजूद है। मांगी वही चीज जाती है जो स्वयं के पास नहीं होती ।जो जो चीज स्वयं के पास होती है उसे और भी मांगते रहने से वह चीज व्यर्थ हो जाती है। जिस दिन आप मांगना छोड़ देंगे उसी दिन से आप की शक्तियां कार्य करना शुरू कर देगी।

English translation

determination
If you think that I can do this work, then believe me that you can do that work easily, if you have thought that I cannot do it, then you cannot do that work even after working hard. If you think that you will try and see, it will be fine, or else it will not be right. I would rather try and show it then it will work. He continued with love and enthusiasm towards his work. Whenever you lose, get tired, look at your goal and notice where the mistake happened. A human being does not learn by teaching his friends, but as much as he learns from his mistakes. You do not learn that much from anyone else. You should work on the same goal again. This time try to work by planning with full enthusiasm and consciousness. You must have passion to achieve your goal with full passion
 Heat is not in passion, heat is not in wool, heat is not in blood, heat is in passion.
 The boy of my friends who was small is about 3 years old and the complaint of polio was so much in the Pav. That he could not stand even with recourse. Got treatment to the biggest doctor but to no avail. Someone said that there is a doctor in a hospital in Delhi, you take your boy to him. My friend went to Delhi with the boy. Met the doctor there. The doctor examined and said that I have a suggestion from the people that you take this boy to your house. It is very sad to say that this boy will never be able to walk.
 My friend started crying loudly, I said, look, there is no bus in front of our God, we will show some other doctor. Even after showing the greatest doctor, everyone's answer was that do not waste time and money. There is no use. This boy cannot walk. At that time the boy was about 5 years old, then my friend gave up and stopped all the medicines.
 And here, the boy started his effort, the boy's name was Sanju. For 2 months, Sanju tried to stand up with some support. Sanju used to stand but fell again, then fell again, after a few days, Sanju started to stand with support, then tried to walk around by holding the bed and then fell down hard. Blood used to come in the nose but did not scream, but there were tears in the eyes, the boy kept falling for 3 years to walk. Then slowly started walking Sanju was determined that I will show by walking. Sanju had such a passion for walking that he competed in his school race at the age of 13 and finished first.
Make yourself so high that before every fortune ask God himself, tell me what is your rule.
 Quit asking at the door of the divine and feel the powers contained within you. Resolve to awaken them. And you will find that everything is present inside you. The demand goes to the thing which is not with itself. The thing which is possessed by itself becomes meaningless by keeping asking for more. Your powers will start functioning from the day you stop asking.