Motivation story in Hindi


पुरु अभी 16 वर्ष का था की अचानक उसके पिताजी की मृत्यु हो गई। पुरु से छोटे तीन भाई बहन और थे वे सभी पढ़ाई ही रहे थे।  पुरु स्वयं हाई स्कूल का छात्र था। किसी ने सोचा भी नहीं था। कि पिताजी बीच मझधार में परिवार की नौका छोड़कर यों एकाएक चले जाएंगे। मां तो इस आकस्मिक  प्रहार से जैसे सदमे मैं आ गई थी। पुरु का हृदय भी कम आहत न था पर वह अपने आंसू चुपचाप पीकर मां को समझाया करता। वह कहता--- मां ! 'तुम बिल्कुल चिंता ना करो। बस एक-दो वर्ष मुझे और पढ़ा दो मैं जल्दी ही नौकरी खोज लूंगा।'

 मां उससे तो कुछ नहीं कहती पर निरंतर यही सोचती। कि जब अच्छे अच्छे पढ़े लिखे लोगों को नौकरी मिल नहीं रही तो उनके बेटे को नौकरी कैसे मिलेगी ? घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने सिलाई-बुनाई, पापड़-बड़ी  बनाना आदि छोटे-मोटे काम करने आरंभ कर दिए।

 पड़ोसियों ने प्रारंभ में दो चार बार कुछ व्यंग सा किया। फिर  वे चुपचाप रह गए। यही नहीं कुछ दिनों बाद वह उनके यहां सामान लेने भी आने लगे। क्योंकि पुरु की मां थोड़ा करती थी पर जो भी बनातीं थी अच्छा ही बनातीं थी और वस्तुएं शुद्ध सामग्री से तथा अच्छी बनाती थी

 अपने बच्चों को भी वे सदैव इमानदारी और परिश्रम से कार्य करने की अनेक शिक्षाएं दिया करती थी पिताजी के फंड पेंशन और मां के परिश्रम से घर की गाड़ी जैसे तैसे चलने लगी। परंतु पुरू इससे असंतुष्ट न था वह निरंतर प्रयास करता रहा। कि उसे कोई अच्छी नौकरी मिल जाए। बच्चों के तीन-चार ट्यूशन उसने ले लिए थे। वह शाम को बच्चों को पढ़ाया करता और उससे अपनी पढ़ाई लिखाई आदि का खर्च पूरा किया करता था।

 एक बार डाक विभाग में रिक्त स्थान निकला पुरु ने तुरंत आवेदन पत्र भेज दिया। कुछ मित्रों ने कहा कि छोटी मोटी क्लर्का करने से क्या ?  किसी अच्छी नौकरी की तलाश करो। परंतु पुरु कुछ दूसरी ही बात सोचता था। इस समय तो उसे नौकरी की बहुत आवश्यकता थी।

 भले ही छोटी मोटी क्यों न हो। वह जानता था कि अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल से ही वह निरंतर प्रगति करता जाएगा। प्रतियोगिता में पुरु को 5 स्थान प्राप्त हुआ। बीए की परीक्षा को उसने प्राइवेट फार्म भर दिया। ट्रेनिंग की समाप्ति के तुरंत बाद ही स्थानीय डाकघर के क्लर्क पद पर पुरु की नियुक्ति हो गई‌। जिस दिन पहली बार नौकरी पर गया पुरु बहुत प्रसन्न था। वह स्वावलंबी जो बन गया था भले ही नौकरी छोटी हो परंतु वह परिवार की सहायता करने में सक्षम था। प्रथम दिन ही मां ने उसे समझाया कि बेटा काम को भगवान की पूजा समझकर करना कोई काम  छोटा या बड़ा नहीं होता।

 ईमानदारी और परिश्रम से किया जाने वाला प्रत्येक कार्य बड़ा ही होता है सदैव यह बात ध्यान रखना इमानदारी और परिश्रम की कमाई ही समस्त परिवार में सुख और शांति लाती है‌। भले ही वह सीमित ही क्यों ना हो पुरु ने जल्दी अपने कार्य से सब अधिकारियों का मन जीत लिया न कभी वे देर से आता था। और न कोई काम चोरी और लापरवाही करता था । सौंपे गए काम को बहुत ही जिम्मेदारी से करता था। जल्द ही वह अधिकारी वर्ग का विश्वास पात्र बन गया।

 साथियों के साथ भी उनका व्यवहार बहुत शिष्ट और मधुर था। अतएवं जल्दी ही उनका भी स्नेही बन गया। पुरु को कार्य करते अभी थोड़ा ही समय बिता था। परंतु वह उत्तरदाई व्यक्ति समझा जाने लगा था। अधिकारी उसे महत्वपूर्ण कार्य विश्वास पूर्वक सौंपा करते थे। उसकी कुशलता और इमानदारी का परिणाम यह हुआ।

 कि एक अधिकारी जब जाता था तो दूसरे से स्वतं  ही उसकी प्रशंसा गोपनीय रूप से कर जाता था। अधिकारी उसे आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देते। पुरू जल्दी-जल्दी परीक्षाएं उत्तीर्ण करता गया, पदोन्नति पाता गया। परिणाम यह हुआ कि कुछ ही वर्ष में वह अधिकारी बन गया। प्राय देखा जाता है कि उच्च पद पाकर व्यक्ति अभिमानी बन जाते है।

 अपने अधीनस्थों से रुखा और कठोर व्यवहार करते हैं। परंतु पुरु में तनिक भी घमंड नहीं आया था। उसके स्वभाव और व्यवहार कोई अंतर नहीं आया। कार्य के प्रति भी वह पहले जैसा ही गंभीर और ईमानदार था। निरंतर आगे बढ़ते रहने की अभी भी उसमें असीम कामना थी। परिणाम यह हुआ, कि धीरे-धीरे प्रगति करते हुए वह डाकघर के निर्देशक के पद पर पहुंच गया। समाज और गरीब बेरोजगार युवकों के लिए वह प्रेरक उदाहरण बन गया।

शिक्षा:-  सच है कि दृढ़ संकल्प, इमानदारी और परिश्रम से मनुष्य कांटों से भरे मार्ग को भी सुरक्षित पार कर लेते हैं।

English translation:-

      The motivation story in Hindi


 Puru was just 16 years old when his father died suddenly.  There were three siblings younger than Puru and they were all studying.  Puru himself was a high school student.  Nobody had thought.  That Dad would leave the family's boat in mid-afternoon and go away like this.  Mother was shocked by this sudden attack.  Puru's heart was not hurt either, but he would drink his tears quietly and explain to the mother.  He would say --- mother!  'You don't worry at all.  Just read me a year or two and I will find a job soon. '


 Mother does not say anything to him, but constantly thinks the same.  That when good educated people are not getting jobs, then how will their son get a job?  To run the household expenses, they started doing small things like sewing-weaving, papad-big making etc.


 The neighbors initially satirized a couple of times.  Then they remained silent.  Not only this, after a few days, he also started coming to his place to get the goods.  Because Puru's mother used to do a little, but whatever she made, she would make good and things were made with pure material and good.


 She always gave many teachings to her children to work with honesty and hard work, father's fund pension and mother's hard work started driving like a house car.  But Puru was not dissatisfied with this, he kept trying.  That he gets a good job.  He took three to four tuitions of children.  He used to teach children in the evening and used to meet the expenses of writing his studies etc.


 Once the vacancy in the postal department came out, Puru immediately sent the application form.  Some friends said what about doing a small clerka?  Look for a good job.  But the man used to think something else.  At this time he needed a job.


 Even if it is a little thick.  He knew that with the strength of his talent and hard work he would continue to progress.  Puru got 5 places in the competition.  He filled the private form for BA examination.  Soon after the completion of training, Puru was appointed to the post of clerk of the local post office.  Puru was very happy the day he went to work for the first time.  The self-supporting he had become, even though the job was small but he was able to help the family.  On the very first day, the mother explained to him that considering the son's work as worship of God, doing any work is not small or big.


 Every work done with honesty and hard work is always great, always keep in mind that earning honesty and hard work brings happiness and peace in the whole family.  Even if he is limited, Puru quickly won the hearts of all the officials with his work and he never came late.  Neither did any work theft and negligence.  Used the work assigned very responsibly.  Soon he became the trust character of the officer class.


 His dealings with his companions were very elegant and sweet.  So soon he also became affectionate.  Puru had just spent some time working.  But he was considered a responsible person.  Officers used to faithfully assign important work to him.  His skill and honesty resulted in this.


 That when one officer used to go, the other would automatically praise him secretly.  The officials encouraged him to move forward.  Puru passed the examinations quickly, got promotion.  The result was that he became an officer within a few years.  It is often seen that people become proud after getting high position.


 Rough and harsh with their subordinates.  But even a little pride was not there in Puru.  There was no difference in his nature and behavior.  He was also as sincere and honest towards work as before.  He still had infinite desire to keep moving forward.  As a result, he progressed slowly to the post of director of the post office.  He became an inspiring example for the society and poor unemployed youth.

Moral: - It is true that with determination, honesty and hard work, human beings also cross the path full of thorns safely.