Motivation

अकारण भय

 प्राचीनकाल में अनेक राजा महाराजा यही सोच सोच कर भयभीत रहा करते थे कि कहीं उनके भोजन में विषय मिला दिया जाये। यह भय उनको को चरम सीमा तक सताता था। पहले वह राजा लोग विश्वासपात्र  रखते थे स्वयं भोजन करने से पहले उसे चखा कर देख लिया जाता था। बाद में इस काम के लिए पालतू कुत्ते, बिल्ली रखने लगे। रूस का जार निकोलस और टर्की का सुल्तान ऐसा ही किया करते थे।

 आखिर ऐसा क्यों होता है ?
वास्तव में यह एक  अकारण भय है जब संसार के करोड़ों मनुष्य अकारण भय की छाया में जी रहे हैं। कोई ना कोई भय उनको हमेशा सताता रहता है। हर समय किसी ने किसी अज्ञात भय की छाया में उन उनको घेरे रहती है। एक भय के बाद दूसरा कोई न कोई भी घेर लिया करता है। मान लीजिए एक राजा के भोजन में विष दे दिया गया तो क्या यह जरूरी है कि सभी राज्यों के भोजन में विष दे दिया जाएगा ?

 इस प्रकार की आशंका ही अकारण भय उत्पन्न करती है। एक व्यक्ति अपने सामने  कोई वाहन दुर्घटना में किसी व्यक्ति मरता देखता है तो क्या देखने वाला व्यक्ति भी इसी प्रकार मरेगा? यह विचार उसके मन में कुछ देर बाद अपने आप शांत हो जाता है गंभीरता पूर्वक विचार करने पर अकारण भय हमारे लिए हंसी की बात बन जाती है। तब पता चलता है कि इसका कुछ भी अस्तित्व नहीं है।

अकारण भय के कारण हम अपने जीवन में बहुत हानि उठाते रहते हैं। थोड़े से समय या विचार से अकारण भय मन से निकल जाता है। एक व्यक्ति के मन भय आ गया कि वह दीवार गिरने से मरेगा यह सब है उनके मन में इसलिए आ गया क्योंकी उसके सामने एक व्यक्ति की मौत दीवार गिरने से हो गई थी। इस भय के कारण वह व्यक्ति सड़क के किनारे नहीं चलता था सड़क के किनारे  मकान बने होते हैं कहीं उसके ऊपर भी कोई दीवार आकर न गिर जाए।

 बीच सड़क में चलने से ज़्यादा खतरा है या सड़क के किनारे चलने पर ?
 इस प्रकार वह व्यक्ति अपनी मौत को मानो स्वयं बुला रहा था कोई एक व्यक्ति दीवार गिरने से मर गया तो क्या सभी दीवारें गिरेंगे और सभी मरेंगे? इस प्रकार की भावना भय का कारण बनती है ? मृतक के साथ जैसा हो गया वैसा प्रत्येक के साथ होगा ?

 इस प्रकार का कोई नियम नहीं है
 हम में से अधिकांश व्यक्ति इस प्रकार भय अपने मन में पाल लिया करते हैं और इस प्रकार वे अपने पैरों पर स्वयं कुल्हाड़ी मारते हैं। 
अपनी प्रगति की राह में बादक हम स्वयं बन जाते हैं। सबसे पहले अपने मन से हमें इस भय को निकाल देना चाहिए।
भविष्य के प्रति अकारण चिंतामय भय करना हानिकारक है ऐसा हो जाएगा यह होने वाला है इस प्रकार का विचार आप अपने मन में भर दें इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकेंगे।

प्राय: ऐसा होता है कि जैसा  हम कुछ सोचते विचारतें रहते है, वह सचमुच एक सत्य में बदल जाता है इसका अपना आधार है जब हम किसी बात की भविष्य के बारे में एक निश्चित धारणा बना लेते हैं। तब हमारे क्रियाकलाप ठीक उसी प्रकार हो जाया करते हैं। अतः एवं जैसा हम सोचते रहते हैं उसका वैसा फल अवश्य ही हमारे सामने आ जाएगा। यह एक वैज्ञानिक सत्य है।

 इस प्रकार अपने भविष्य के संबंध में किसी प्रकार का अकारण भय लाना अपने सुख शांति और प्रगति का द्वार बंद करने के समान है इसलिए हमें अनावश्यक चिंता नहीं करनी चाहिए। 
Part 2 comming soon

English translation
Unreasonable fear

 In ancient times, many kings Maharaja used to be afraid thinking that somewhere the subject should be added to their food. This fear used to haunt them to the extreme extent. Earlier, those kings used to be confidant men and they themselves were tasted before taking food. Later, for this purpose, he started keeping pet dogs. The Tsar Nicholas of Russia and the Sultan of Turkey used to do the same.

 Why does this happen?
In fact, it is an unspeakable fear when millions of human beings in the world are living under the shadow of unreasonable fear. Somehow or fear always haunts them. All the time someone surrounds them in the shadow of some unknown fear. One is surrounded by one or the other after fear. Suppose poison is given in the food of a king, then is it necessary that poison will be given in the food of all the states? This type of apprehension only creates fear without reason.

 If a person sees a person dying in a vehicle accident in front of him, will the person watching also die in the same way? After some time, this thought in his mind calms down on his own, and without thinking seriously, fear becomes a matter of laughter for us. Then it is revealed that it does not exist at all.

We continue to suffer a lot in our lives due to unprovoked fear. Due to little time or thought, fear goes out of mind. A person was afraid that he would die from falling of the wall, all of this came to his mind because a person died in front of him by falling the wall.

 Due to this fear, that person did not walk on the side of the road, houses are built on the side of the road, so that no wall can fall over it. Is there more danger than walking in the middle road or walking on the roadside?
 Thus, as if the person was calling his death himself, if one person died from falling walls, will all the walls fall and all will die? Does this kind of emotion cause fear? Will everyone be like what happened to the deceased? There is no such rule
 Most of us carry this fear in our mind and thus they ax themselves on their feet.
In the path of our progress we become ourselves. First of all we should remove this fear from our mind.
Fearing for the future without cause is harmful, it will happen, it is going to happen, you should fill such thoughts in your mind, you will not be able to do anything in it.


It often happens that as we keep thinking about something, it literally turns into a truth. It has its own basis when we make a certain perception about the future of something. Then our activities go on in exactly the same way. So and as we keep thinking, the same result will definitely come in front of us. This is a scientific truth.

 In this way, bringing about any unprovoked fear in relation to our future is like closing the door to our happiness, peace and progress, so we should not worry unnecessarily.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ