Motivation story



 छोटा सा टापू जापान पिछले 50 वर्षों में एशियाई भौतिक प्रगति मैं एक आदर्श रहा है। जिसका कारण वहां के नागरिक को का परिश्रम ही है जापान की औद्योगिक प्रगति पिछले दिनों आश्चर्य रूप से हुई थी उसके सस्ते माल से भारत तथा अन्य देशों के बाजार पट गए थे। शत-प्रतिशत चुंगी लगा देने पर भी भारतीय माल की अपेक्षा जापान की बनी हुई वस्तु बहुत सस्ती पड़ती थी। नई साइकिल यहां आकर ₹20 में बिकने लगी थीं।

 इस सस्ते पन के कारण वहां के गृह उद्योग ही थे। घर घर में एक छोटी फैक्ट्री लगी रहती है। पुरूष कारखानों में गए और महिलाएं तथा दूसरे घर रहने वाले बाल वृद्धों ने पुर्जे बनाने की मशीन चालू कर दी। बड़े कारखाने वाला आकर घर घर से सामान इकट्ठा कर ले गया। और मजदूरी के पैसे दे गया इसी प्रकार वहां रेलवे  में भी ऐसी ही मशीनें लगी हुई हैं, जिन पर यात्री लोग काम करते चलते हैं और बिना टिकट खर्च उठाए उस श्रम के बदले में भी लंबी यात्रा कर लेते हैं।

 इस श्रम प्रेमी स्वभाव ने ही उन्हें स्वस्थ समृद्धि और उल्लास पुर जीवन के साधन प्रदान किए हैं। आलसी एक प्रकार का जीवित  मृतक है। इसे  आत्म हत्यारा कहना चाहिए। अपने भीतर सुख सुविधाएं प्रदान कर सकने वाली अगणित विभूतियां भरी पड़ी है। पर जो आलस वश कोई लाभ उठाने को तैयार नहीं उन्हें निष्क्रिय एवं निकम्मी ही पड़ी रहने देता है उसे आत्महत्या का ही कहा जाएगा।

 अपने साथ सचमुच यह एक बड़ा अन्याय है। जो उज्जवल संभावनाएं सहज ही प्राप्त की जा सकती थीं।
उन्हे छोटी सी मानसिकता के कारण अस्त व्यस्त कर दिया ।
English translation:-
                         Motivation story


  The small island of Japan has been a model for Asian physical progress over the last 50 years.  Due to the hard work of the citizens of Japan, Japan's industrial progress was surprising in the past, because of its cheap goods, the markets of India and other countries were flooded.  Even at 100 per cent tax, Japanese made goods were much cheaper than Indian goods.  New bicycles started selling here for ₹ 20.


 Due to this cheap fire there was only home industry.  There is a small factory in the house.  The men went to the factories and the women and the child-aged elders of the other houses started the parts making machine.  The big factory came and collected the goods from house to house.  And the wages were paid. Similarly, there are similar machines installed in the railways, on which the passengers work, and without spending the tickets, they take a long journey in return for that labor.


 This labor-loving nature has provided him with the means of healthy prosperity and joyous life.  Lazy is a type of living deceased.  It should be called self killer.  There are innumerable personalities which can provide pleasures within themselves.  But the sluggishness that is not ready to take any advantage, leaves them idle and lying idle, it will be called suicide.


 It is a great injustice to ourselves.  The bright possibilities were easily attainable.

 Because of his small mentality, he was disturbed.