श्री शुकदेवजी द्वारा भगवान के विराट रूप का वर्णन

 श्री शुकदेवजी द्वारा भगवान के विराट रूप का वर्णन
               


श्री शुकदेवजी द्वारा भगवान के विराट रूप का वर्णन शुकदेव जी कहने लगे हे राजा परीक्षित ! मैं जिस पुराण का वर्णन कर रहा हूं वह श्रीमद्भागवत के नाम से प्रसिद्ध है ।जो इसको सुनता है उसको परमात्मा की निष्काम भक्ति प्राप्त होती है। देवासुर संग्राम देवताओं के राजा खट वांग को देना चाहा। राजा ने पूछा जीवन कितना शेष है? उन्होंने केवल चार घड़ी शेष बताया। राजा देवताओं से वर प्राप्त कर तुरंत विमान द्वारा बैकुंठ से अयोध्या आए और दो घड़ी में सारे कामनाओं को छोड़ भगवान श्री कृष्ण के चरणों में लौटकर मुक्ति को पा लिया। परंतु आपकी आयु में तो अभी 7 दिन बाकी है। अब आपके लिए मेरा यही आदेश है कि इस अंत समय में विषय -वासना ,मोह- माया को छोड़कर वैराग्य अवलंबन करें और मोक्ष दायिनी कथा सुने। 


तभी कुछ ही क्षण में स्नानादि से पवित्र हो कुशासन पर महाराज परीक्षित जी बैठ गए और दिव्या कुशासन पर बैठे महर्षि सुखदेव जी भगवान के विराट रूप का वर्णन करने लगे। उन्होंने कहा हे राजन ! भगवान वासुदेव के सारे विराट रूपों से सबसे बड़ा विराट रूप यह है कि वे भूत -भविष्य- वर्तमान और संपूर्ण विश्व रुप ईश्वर में ही दिखाई दिया करते हैं ।भूमि, जल, अग्नि, पवन, आकाश ,अहंकार निराकार ,सत्य,झूठ सब कुछ आदि, समस्त देवी और देवता गण भगवान श्रीकृष्ण ही है मोक्ष की चाहे ना करने वाले स्थूल देह में उन परमात्मा को   स्मरन द्वारा धारण करते हैं। इनके परे और कुछ भी विद्यमान नहीं है। इसलिए जो भी जीव अपनी आत्मा की बुद्धि द्वारा उनका अनुभव करके दर्शन किया करते हैं उन्हें मुक्ति मिल जाती है अतः हे राजन ! आप इस समय जो कथा श्रवण कर रहे हैं उससे मुक्ति के द्वार खुलते जा रहे है अतः आगे ध्यान लगाकर सुनो। 


English translation:- 
     The description of the great form of God by Shri Shukdevji  


Shri Shukdevji described the great form of God, Shukdev Ji said, O King Parikshit!  The Purana I am describing is known by the name of Shrimad Bhagavat. One who listens to it receives devotion to the divine.  Devasur wanted to give to Khat Wang, king of the war gods.  The king asked how much life is left?  He reported only four watch remaining.  The king, after receiving the groom from the gods, immediately came to Ayodhya from Baikunth by plane and after two hours left all the desires and returned to the feet of Lord Shri Krishna and attained liberation.  But you are still 7 days old.  Now this is my order for you, that in this end time, except for the topic - abode and attachment - Maya, obey the detachment and listen to the story of salvation.



 Then in a few moments Maharaja Parikshit sat down on the misrule and Mahashri Sukhdev sitting on Divya Kushasan started describing the great form of God.  They said, Rajan!  The greatest form of all the vast forms of Lord Vasudev is that he appears in the past - the future - the present and the whole world form in God itself. Land, water, fire, wind, sky, ego formless, truth, lies everything.  Adi, all the Gods and Gods are Lord Shri Krishna, who does not want salvation, in the gross body, they imbibe the divine by smiling.  There is nothing else beyond them.  Therefore, whatever creatures experience and see them through the intellect of their souls, they get liberation, so O Rajan!  The doors of liberation are being opened by the story you are listening at this time, so listen carefully and listen.



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ