आलस्य छोड़िए - परिश्रमी बनिए


 पाप उन को दुष्पृवृत्तियो कहते हैं जिनके कारण व्यक्ति का भविष्य बिगड़ता है और समाज का अध:पतन होता है चोरी, डकैती, व्यभिचार, बेईमानी, हत्या आदि कर्मों को इससे पाप माना गया है  कि उसका आचरण करने वाला आत्मिक दृष्टि से गिरता है, कुसंस्कारी बनता है उसके स्वभाव में दुष्टता एवं अनैतिकता का प्रवेश होता है इस प्रकार जिसका चरित्र एवं व्यक्तित्व गिरेगा उसका भविष्य अंधकार में बनेगा। लोग उससे घृणा करेंगे, विश्वास नहीं करेंगे, सहयोग ने देंगे तो ऐसा अलग-थलग पड़े हुए व्यक्ति का भविष्य कैसे उज्जवल होगा? उससे सरल जीवन बिताना कठिन हो जाएगा। जो कर्म ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न करते हैं, वह पाप की श्रेणी में ही गिने जाएंगे।


 उपयुक्त प्रकार के उस कर्मों से समाज का अहित होता है असुरक्षा का भाव फैलता है, लोग अपने जीवन तथा धन की रखवाली में बहुत सारी चिंता तथा व्यवस्था करते हैं। उतना समय तथा मनोयोग जो सुरक्षा व्यवस्था में लगा यदि किसी उत्पादक कार्य में लगा होता तो समृद्धि बढ़ती। दुराचार से ,क्षोभ से संघर्ष उत्पन्न होता है फलत: अशांति फैलने लगती है। एक को देखकर दूसरा वैसा ही करने के लिए उत्साहित होता है इससे बुरी परंपराएं चल पड़ती है जिसके कारण सामाजिक व्यवस्था का ढांचा चरमरा ने लगता है। इन अपराधों को रोके बिना कोई रास्ता नहीं, इसके लिए पुलिस, जेल ,अदालत आदि का प्रबंध करना पड़ता है उनके खर्च का भार जनता पर टैक्सों के रूप में पड़ता है जिस से जनसाधारण को असुविधा होती है इन्हीं सब प्रति फलों को देखते हुए चोरी , व्यभिचार,आदि को पाप माना गया है । वैसे यह कार्य अपने मूल स्वरूप में बुरे नहीं है। पिता के उत्तराधिकारी के बेटा मुफ्त ही धन पाता है, बेटी को विवाह के समय मुफ्त ही उपहार मिलते हैं यह चोरी नहीं है क्योंकि इस पर धन के परिवर्तन का कोई  अवांछनीय स्थिति पैदा नहीं हुई। पति पत्नी  भी तो काम सेवन करते हैं, उसे पाप या व्यभिचार नहीं माना जाता क्योंकि उससे कोई ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होती जिससे वह कार्य करने पर व्यक्ति का भविष्य बिगड़े या समाज में एक विक्षोभ उत्पन्न हो। अवैध काम  से विक्षोभ पैदा होता है और वह पाप माना जाता है। यही बात चोरी आदि के बारे में भी है। पाप की कसौटी यही है कि उससे व्यक्ति का भविष्य भी बिगड़ता है और समाज में विक्षोभ पैदा होता है ।

English translation:-
    Quit laziness - be hardworking
                  

 Sins are called vicious angels that cause the future of a person to deteriorate and degenerate society. Stealing, robbery, adultery, dishonesty, murder, etc., are considered to be sins that its conduct falls spiritually,  Becomes wickedness and immorality enter his nature, thus his character and personality will fall, his future will be made in darkness.  People will hate him, will not believe, if he will cooperate, then how will the future of such an isolated person be bright?  It will make it difficult to lead a simple life.  The actions that create such situations will be counted as a sin.



 Due to that kind of deeds, the society is hurt, insecurity spreads, people take care of their life and wealth and make a lot of worries and arrangements.  The amount of time and effort that would have been put in the security system would have been prosperous if it had been engaged in any productive work.  Conflict arises due to misconduct, anger and as a result unrest spreads.  Seeing one and the other is excited to do the same, this leads to bad traditions, due to which the structure of the social system is found by Chakra.  There is no way to stop these crimes, for this, police, jail, court etc. have to be arranged, their expenses are incurred in the form of taxes, which inconveniences the general public, in view of all these fruits, theft,  Adultery, etc. is considered a sin.  However, this work is not bad in its original form.  The son of the father's heir gets free money, the daughter gets free gifts at the time of marriage, it is not theft because no undesirable situation of change of money was created on it.  Even husband and wife enjoy work, it is not considered a sin or adultery because there is no such reaction from which the person's future will be disturbed or a disturbance in the society if he acts.  Illegal work creates disturbance and is considered a sin.  The same thing is about theft etc.  The criterion of sin is that it also worsens the future of the person and creates disturbance in the society.