ब्रह्मा जी की सृष्टि रचना



मैत्रेय जी बोले ---हे विदुर ! जब ब्रह्मा जी को नारायण का दर्शन मिल गया और तब का पूर्णाहुति कर लिए तब उन्हें सृष्टि करके ज्ञान मिला और सृष्टि की रचना प्रारंभ कर दी

सर्वप्रथम उन्होंने मोह, महामोह ,तम ,तामिश्र तथा अंधता मिश्र की रचना की तत्पश्चात उन्होंने अपने मन में अनंतक सनक सनंदन और सनत्कुमार को उत्पन्न किए और उसे संतान पैदा करने का आदेश दिया। किंतु उन चारों ने ब्रह्मा की आज्ञा को मानने से इंकार कर दिया। तब क्रोध के कारण ब्रह्मा जी की भौंहों से एक बालक पैदा हुआ। वह रोते हुए बोला -मेरा कर्म क्या-क्या है ब्रह्मा जी बोले- तेरा नाम रूद्र है। हृदय  प्राण आदि 11 स्थानों में रहेगा।  मनु, मन्यु, महीनम, शिव आदि तेरे 11 नाम होंगे, "अब तुम संतान उत्पन्न करो।" तब रुद्र ने अनेक पुत्र पैदा किए जो भूत पिशाच आदि हुए जिन्होंने विश्व को निगल जाने की चेष्टा की। तब ब्रह्मा जी रुद्र से बोले -तुमने भयंकर संतान पैदा किया है। अब तुम तप करो, इससे तुम्हारा तमोगुण नष्ट होकर सत्व गुण का उदय होगा। रुद्र तप करने लगे।

इधर ब्रह्मा जी ने मरीचि, अत्रि आदि दस पुत्र पैदा किये और नारद जी भी उन्हें दस में से हुए।
 वह तत्पश्चात ब्रह्मा जी के शरीर विभिन्न अंगों से विभिन्न प्रकार का जगत पैदा हुआ फिर उन्होंने रूपवती सरस्वती को पैदा किया उसे देख ब्रह्मा मोहित हो गये। वह रमन करने को तैयार हो गए, तब उन्हें मरीचि अंगिरा आदि पुत्रों ने इसे अधर्म बताते हुए ऐसा न करने का परामर्श किया इससे उनके हृदय में ज्ञान का उदय हुआ

पुत्री के प्रति इस प्रकार की भावना से लज्जित होकर ब्रह्मा जी ने प्राण त्याग दिए। उनके शरीर को दिशाओं ने बांट लिया। तत्पश्चात फिर क्रमानुसार नियमों के मुताबिक ब्रह्मा जी प्रगट हुए  तो  विचार करने लगे की सृष्टि का निर्माण कैसे करुं ? 

उस समय उनके मुख से वेद, उपवेद, इतिहास, पुराण, धर्म, और विद्या आदि पैदा हुए। तत्पश्चात उन्होंने अपने दाहिनी शरीर से "स्वायंभुव" मनु तथा बांय शरीर से "शतरूपा" को उत्पन्न किया उनका विवाह कराकर उन्होंने संतान पैदा करने की आज्ञा दी। इस पर स्वायंभुव मनु बोले हे पिता ! यहां तो जल है अतः पैदा होने वाली संतान कहां रहेगी? ब्रह्मा जी ने कहा है मनु ! प्रजा के रहने योग्य पृथ्वी इसी जल में डूबी हुई है। मैं इसका उद्धार करने का प्रयत्न करता हूं। तब तक तुम तपस्या करो। जब पृथ्वी ऊपर आ जाएगी तब तुम संतान पैदा करना । 

अगर आप मेरे पोस्ट पढ़ने के इच्छुक है तो अगली वाली पोस्ट पढ़ो।

English translation :-

                     Creation of brahma ji 




 Maitreya Ji said --- O Vidur!  When Brahma ji got the darshan of Narayana and completed it then he got knowledge by creating and started the creation of the universe.


 He first composed Moh, Mahamoh, Tama, Tamishra and Andhata Mishra, then he produced in his mind the infinite craze Sanandan and Santkumar and ordered him to produce children.  But all four of them refused to obey Brahma.  Then a child was born from Brahma Ji's eyebrows due to anger.  He said while crying - What is my deeds, what is Brahma Ji said - Your name is Rudra.  Heart life etc. will remain in 11 places.  Your 11 names will be Manu, Manyu, Mahinam, Shiva etc. "Now you produce children."  Then Rudra produced many sons, who became ghosts, vampires etc., who tried to swallow the world.  Then Brahma ji said to Rudra - you have produced terrible children.  Now you meditate, your Tamoguna will be destroyed and Sattva Guna will rise.  Rudra started meditating.


 Here Brahma ji produced ten sons like Marichi, Atri etc. and Narada ji was also among ten.

 After that, different types of world were born from different parts of Brahma's body, then he created Rupavati Saraswati and Brahma was fascinated by seeing that.  He agreed to Raman, when the sons of Marichi Angira, etc., advised him not to do so, calling it unrighteousness. This led to the rise of knowledge in his heart.


 Embarrassed by this kind of feeling towards the daughter, Brahma ji gave up his life.  His body was divided by directions.  After that, according to the rules according to the rules, Brahma Ji appeared, then started thinking how to create the world?


 At that time Vedas, Upvedas, History, Puranas, Dharma, and Vidya etc. were born from his mouth.  He then produced "Swayambhuva" Manu from his right body and "Shatrupa" from his left body and after marrying him, he gave orders to produce children.  Manu said on this, O father!  There is water here, so where will the child be born?  Brahma ji has said Manu!  The habitable earth of the people is immersed in this water.  I try to save it.  Till then you do penance.  When the earth comes up, then you have children.


 If you want to read my post, then read the next one.