योगी पुरुष के कर्म वर्णन 


श्री शुकदेव मुनि ने कहा- राजन !स्वर्ग इत्यादि के मिल जाने से मानव को असली सुख नहीं मिल जाता। अगर ऐसा होता तो सृष्टि कर्ता ब्रह्मा जी प्रलय  के अंत में पुनः सृष्टि करना भूल नहीं जाते। वह चिंतित अवस्था में यह भी भूल गए थे तो भगवान विष्णु ने उन्हें उन्हें पून: धारण शक्ति दी तत्पश्चात वे सृष्टि का निर्माण कर सकें।

सबसे बड़ी बात और संतुष्टि तो मानव के लिए यह है की यदि भूमि है तो पलंग की क्या आवश्यकता ? बाहु है तो तकिए का क्या प्रयोजन ?पेड़ की छाल है तो कपड़ों की क्या आवश्यकता?  भोजन ही पेड़ों में फल लगा करते हैं। नदियों में जीवों के लिए पानी बहता है । और कन्दराओं में निवास करने से कौन मना करता है ।मानव के लिए परमात्मा ने सब कुछ पुर्ण  रुप से दे दिया है फिर भी उनका भटकाव नहीं छूटता। अतः इस भटकाव पन से मुक्त होने के लिए  परमात्मा का भजन करना चाहिए, उनका भजन करने से मोह माया  मिट जाया करती है।


English translation:-
    Karma description of Yogi Purush


Mr. Shukdev Muni said- Human does not get real happiness due to the combination of Rajan, heaven etc.  If this happens then the creator Brahma Ji does not forget to re-create at the end of the Holocaust.  If he had forgotten this in a worried state, then Lord Vishnu gave him full power to hold them, then he could create the universe.


 The biggest thing and satisfaction for humans is that if there is land then what is the need of bed?  What is the purpose of pillows if there is arms? If the bark of the tree is there then what is the need of clothes?  Food only plants fruit.  Water flows for organisms in rivers.  And who refuses to reside in the temples. God has given everything completely to the human being, yet he does not get distracted.  Therefore, to get rid of this disorientation, one should worship God, and worshiping them erases allure.