दारिद्र्य और कुछ नहीं मनुष्य के शारीरिक और मानसिक आलस्य का ही दुसरा रुप है जिस वस्तु समुचित उपयोग नहीं होता। वह अपनी
विशेषता को खो बैठती है सील में पड़े हुए लोहे को जंग लग जाती है और उसी से वह गलता चला जाता है, खूंटे से बंधा हुआ घोड़ा आइडियल हो जाता है, जिन पक्षियों को उड़ने का अवसर नहीं मिलता वह अंततः उड़ने की शक्ति ही खो बैठते हैं, पान के पत्तों की हेराफेरी ने की जाए तो जल्दी ही सड़ जाते हैं, यही स्थिति मनुष्य के शरीर की भी है। यदि उसे परिश्रम से वंचित रहना पड़े तो अपनी प्रतिभा, स्पूर्ति एवं प्रगतिशील एवं तेजस्विता ही नहीं खो बैठता प्रस्तुत अवसाद ग्रस्त होकर रोगी भी रहने लगता है।जो लोग बैठे रहते उनकी तोंद निकल आती है शरीर भारी हो जाता है चलने फिरने में कठिनाई होती है सांस फूलने लगती है दिल धड़कता है पेशाब में शक्कर जाने लगती है, पैर भड़कते रहते हैं और सिर दर्द बना रहता है। इतनी व्यथाऐं उन लोगों के पल्ले बधंती है जिन्हें परिश्रम नहीं करना पड़ता और बैठे-बैठे आलस्य के दिन बिताते हैं
विशेषता को खो बैठती है सील में पड़े हुए लोहे को जंग लग जाती है और उसी से वह गलता चला जाता है, खूंटे से बंधा हुआ घोड़ा आइडियल हो जाता है, जिन पक्षियों को उड़ने का अवसर नहीं मिलता वह अंततः उड़ने की शक्ति ही खो बैठते हैं, पान के पत्तों की हेराफेरी ने की जाए तो जल्दी ही सड़ जाते हैं, यही स्थिति मनुष्य के शरीर की भी है। यदि उसे परिश्रम से वंचित रहना पड़े तो अपनी प्रतिभा, स्पूर्ति एवं प्रगतिशील एवं तेजस्विता ही नहीं खो बैठता प्रस्तुत अवसाद ग्रस्त होकर रोगी भी रहने लगता है।जो लोग बैठे रहते उनकी तोंद निकल आती है शरीर भारी हो जाता है चलने फिरने में कठिनाई होती है सांस फूलने लगती है दिल धड़कता है पेशाब में शक्कर जाने लगती है, पैर भड़कते रहते हैं और सिर दर्द बना रहता है। इतनी व्यथाऐं उन लोगों के पल्ले बधंती है जिन्हें परिश्रम नहीं करना पड़ता और बैठे-बैठे आलस्य के दिन बिताते हैं
आराम तलब मेहनत से बचने वाले लोगों की जीवन शक्ति क्षीण हो जाती है। सर्दी- गर्मी और बीमारियों से लड़ने की क्षमता चली जाती है। जल्दी-जल्दी जुखाम होता है, सर्दी खांसी सताती है, जल्दी लू लगती है, गर्मी का प्रकोप रहता है, कोई छोटी सी बीमारी हो जा मुद्धतो जड़ जमाए बैठी रहती है कीमती दवा दारू कराने पर भी टलने का नाम नहीं लेती। ऐसा इसलिए होता है कि वह जीवनी शक्ति जो परिश्रम करने वाले में प्रदीप्त रहती है ऐसे लोग मे मर जाती है और वह शरीर पर किसी छोटे-मोटे आक्रमण तक का सामना कर सकने में असमर्थ हो जाते हैं ।जो लोग एयर कंडीशनर कमरों में बैठे रहते हैं उन्हें बाहर निकलते ही लू लग जाती है। शरीर जब सर्दी गर्मी को सहने में असमर्थ है तो प्रतिकूलता वह बर्दाश्त नहीं कर पाता जैसे छुई मुई के पौधे को जैसे ही उंगली लगाते हैं तो वह मुरझा जाता है ठीक उसी प्रकार ऐसे शरीर जो परिश्रम के अभ्यासी ही नहीं थोड़ा सा दबाव पड़ते ही कुम्हलाने लगते हैं जिन्होंने कठोर श्रम के द्वारा अपनी जीवनी शक्ति को प्रखर और प्रचुर बनाया है। वह शरीर पर होने वाले किसी भी बाहरी आक्रमण का प्रतिरोध करते हुए जल्दी ही रोगमुक्त हो जाते हैं। उन्हें अच्छे होते देर नहीं लगती कोई चोट लग जाए तो जल्दी ही जख्म भर जाता है, सर्दी गर्मी का प्रकोप एक दिन से अधिक नहीं रहता जिसमें उसी तरह की क्षमता संचित नहीं होती है उन्हे हमेशां कठिनाइयां घेरे रहती है ।
English translation:-
motivation story in english
Nothing else is another form of physical and mental laziness of a human being, which is not properly used. She loses her trait, the iron lying in the seal rusts and with that, she tilts, the horse tied to the pegs becomes idyllic, birds that do not get the opportunity to fly will eventually have the power to fly. If you lose the betel leaves, then the leaves are rotting soon, this is also the condition of human body. If he has to be deprived of hard work, he does not lose his talent, supply and progressive and sharpness, and he also stays patient after suffering from depression. People who get sitting on their belly become heavy and have difficulty walking. The breath starts to throb, the heart starts beating sugar in the urine, the feet flare up and the headaches persist. So many sufferings are bad for those who do not have to work and spend days sitting idly
The life force of those who escape from hard work is reduced. Winter- The ability to fight heat and diseases is lost. There is a cold, a cold, a cough, a heatstroke, an outbreak of heat, a minor disease, a stick is sitting on a root and does not take the name of postponement even if a valuable medicine is drunk. This is because the biographical power which is illuminated in the toiling person dies in such people and they are unable to withstand even a small attack on the body. People who are sitting in air conditioner rooms They start feeling hot as soon as they get out. When the body is unable to bear the cold heat, then it cannot tolerate adversity, as the finger of the Mimosa plant is wilted, it withers, just as the body which is not just a practitioner of labor, starts withering away with little pressure. Who have made their biographical power sharp and abundant through hard labor. They soon become free from disease, resisting any external attack on the body. They do not feel good for any injury, if they get hurt soon, the wounds are healed, the outbreak of winter heat does not last more than a day in which the same capacity is not accumulated, they always have difficulties.
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box