मनुष्य शरीर एक वरदान

                       मनुष्य शरीर एक वरदान


  मनुष्य का शरीर एक कल्पवृक्ष है। इसकी छाया में बैठा हुआ मन उत्तम वरदान पा सकता है, मनोकामनाओं को पूरी कर सकता है पर स्वर्ग के और पृथ्वी के कल्पवृक्ष में थोड़ा सा अंतर यह है कि स्वर्ग के कल्पवृक्ष इन्छा करते ही, बिना श्रम के ही मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं पर पृथ्वी  का यह कल्पवृक्ष मानव शरीर परिश्रम की कसौटी पर कसे जाने के उपरांत ही अभीष्ट फल प्रदान करता है वैसे उनमें शक्ति, सामर्थ्य एवं संभावना इतनी अधिक सन्निहित है कि मानव चाहे जिस स्थिति पर  पहुंच सकता है चाहे वह बन सकता है, चाहे जिस वस्तु को प्राप्त कर सकता है।

  उसकी शक्ति का कोई अंत नहीं  मानव शरीर का निर्माण बड़े विलक्षण मसाले से हुआ है ।यदि निकम्मा पड़ा रहे तो बात दूसरी है, अन्य किसी भी दिशा में उसे सुनियोजित ढंग से लगा दिया जाए तो मंजिल पर मंजिल पार करते हुए सफलता की अंतिम सीढ़ी तक पहुंचा जा सकता है।

 परिश्रम एक प्रकार की साधना है। इस साधना के द्वारा शरीर देवता को प्रसन्न कर उससे अभीष्ट वरदान प्राप्त किए जा सकते हैं। जिस प्रकार देवताओं या भूत-प्रेतों की साधना की जाती है, उस सी प्रकार  यह शरीर भी एक प्रत्यक्ष देवता है इसमें एक से एक अद्भुत वरदान दे सकने की क्षमता विद्यमान्य है, पर वह देता उसी को है श्रम साधना द्वारा अपनी श्रद्धा भक्ति एवं पात्रता की परीक्षा देने में पीछे नहीं हटता।

 ऐसे व्यक्ति के उदाहरण पग -पग पर प्राप्त हो सकते हैं जो गई- गुजरी परिस्थितियों में पैदा हुए, जिनके घर की आर्थिक व सामाजिक स्थिति बहुत बुरी थी, कोई साधन न थे और सहायकों पूर्णतया अभाव था फिर भी वे अपने परिश्रम और पुरुषार्थ के द्वारा आगे बढ़े और अपने अभीष्ट लक्षणों की ओर तेजी से बढ़ते चले गए। इस प्रकृति के पीछे उनकी एक ही साधना थी, परिश्रम। इस साधना ने चमत्कार दिखाया और वे अपने साथियों  को  कोसों पीछे छोड़कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में समर्थ हुए। 

 कई बार कुछ लोगों  मैं जन्मजात प्रतिभाऐं  पाई जाते हैं । उनमें शारीरिक व मानसिक प्रतिभा दूसरे की तुलना में अधिक होती है। इसके आधार पर वे जल्दी और अधिक सरलता से सफलता प्राप्त कर लेते हैं। यह ईश्र्वर का पक्षपात या भाग्य खेल नहीं, उनके पूर्व जन्मों के परिश्रम का फल है उनके पूर्व जन्मों के परिश्रम का फल है जो जन्मजात संस्कार के रूप  इस जन्म में अनायास ही उपलब्धि जैसे दिख रहा है परिश्रम वह साधना है जो कभी भी निष्फल नहीं जाती। आज उसका अभीष्ट परिणाम न मिले तो यह भी नहीं सोचना चाहिए की श्रम साधना बेकार चली गई, जी तोड़ मेहनत  करने का सद्गुण जिनमें विकसित हो जाता है , उसकी अन्य अनेकों  प्रतिभाएं जागृत हो जाती हैं परिस्थिति वश चाही हुई दिशा में ,चाहे हुए समय में कोई सफलता न मिले भी तो यह निश्चित है कि वह व्यक्ति प्रतिभाशाली एवं मनीषी अवश्य बन सकता है ।और अपनी इन विशेषताओं के कारण समय-समय पर अन्य अनेक  प्रयोजनों में दूसरों की अपेक्षा अधिक सफल सिद्ध होता रहता है।

 देवताओं और असुरों ने समुंद्र मंथन कर के 14 रत्न निकाले थे दोनों की दरिद्रता एवं वपन्नता से द्रवित हो उन्हें प्रजापति ने यही परामर्श दिया था कि कि आप लोग अनवरत श्रम करें। इसके फल स्वरूप आपके सभी अभाव एवं कष्ट दूर होंगे उन्होंने किया भी वैसा ही। फल स्वरुप जो कुछ मिला, उसे पाकर उन्हें ही नहीं समस्त संसार को अधिक सुखी ,अधिक संपन्न होने का अवसर मिला, हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते तो उनका दैन्य- दरिद्र दिन -दिन बढ़ता ही रहता और अंत में वे अपने अस्तित्व से हाथ धो बैठते।

English translation:-

                  Human body a blessing



 The human body is a kalpvriksha.  The mind sitting in its shadow can get the best boon, fulfill the desires, but there is a slight difference between the heaven and the Kalpavriksha of the earth, that the Kalpavriksha of heaven fulfills the desires without effort, but the earth  This Kalpavriksha of the human body provides the desired fruits only after being tested to the test of hard work, so the strength, strength and potential are so much embedded in them that the human being can reach whatever position he wants, he can achieve, no matter what he achieves.  Can do.


 There is no end to his power. The human body has been created with a great eccentric spice. If it fails, the other thing is, if it is placed in any other direction in a planned manner, then crossing the floor on the floor to the last step of success.  Can be reached


 Diligence is a kind of cultivation.  By doing this sadhana, the Gods can be blessed and the desired blessings can be obtained from them.  Just as the deities or ghosts are cultivated, just like this body is also a direct deity, it has the ability to give a wonderful boon from one to the other, but he only gives his devotion and devotion through cultivation.  Does not hold back in taking exams.


 Examples of such a person can be found on foot-steps, who were born under the passing circumstances, whose economic and social status of the house was very bad, there was no means and the helpers were completely lacking, yet they were able to do it through their hard work and effort.  He went ahead and moved rapidly towards his desired symptoms.  He had only one practice behind this nature, diligence.  This practice showed miracles and they were able to prove their superiority by leaving their companions behind.


 Many times, innate talents are found in some people.  They have more physical and mental talent than others.  Based on this, they achieve success quicker and more easily.  It is not a favor or fortune game of God, it is a result of the hard work of his past lives, it is the fruit of the hard work of his past lives, which in the form of the birth rites is seen as a spontaneous achievement in this birth, diligence is a practice that never fails.  .  If it does not get the desired results today, it should not even be thought that the labor practice has gone in vain, the virtue of working hard is developed, many other talents of it are awakened in the desired direction, no matter in time.  Even if there is no success, it is certain that that person can become talented and intelligent. And due to these characteristics, from time to time, he proves to be more successful than others in many other purposes.


 The Gods and Asuras had extracted 14 gems by churning the seas and were moved by the poverty and misery of both of them. Prajapati had advised them that you should work relentlessly.  As a result of this, all your deprivations and sufferings will be removed, they did the same.  Not only did they get what they got as a result, the whole world got the opportunity to be happier, more prosperous, while keeping their hands on their hands, their daily poverty continued to increase day by day and finally they lost their lives  Used to sit  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ