- Motivational story
- इस कसौटी पर कसने से कुछ ऐसे पाप भी गिनाये जा सकते हैं जो समाज में प्रचलित हैं, पर कानून की पकड़ में नहीं आते। दंड विधान में उनके विरुद्ध कोई मुकदमा चलने, पकड़ धकड़ होने या दंड मिलने की व्यवस्था नहीं है। इसी से जनसाधारण के दृष्टि में उन्हें पाप या अपराध नहीं माना जाता। पर उतने से ही उन दुष्प्रवृत्तियों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। जो कानूनी पाप तो नहीं है, पर हानि उतनी ही करते हैं जितने चोरी, डकैती आदि गैरकानूनी समझे जाने वाले। कानूनी गैरकानूनी होने ना होने से कुछ विशेष अंतर नहीं आता। वास्तविकता अपने निर्णय आप करते हैं ।जिन प्रवृत्तियों के कारण व्यक्ति का भविष्य बिगड़ता है। और समाज में क्षोभ उत्पन्न होता है वह पाप ही हैं ।कानूनी पकड़ में न आने से भी उनकी हानि कम नहीं हो जाती। इसलिए उनकी अपेक्षा करना उचित नहीं। ऐसे पापों की ओर भी हमें ध्यान देना चाहिए अन्यथा उनके द्वारा होते रहने वाले हानियों से व्यक्ति और समाज का भारी अहित होता ही रहेगा।
ऐसे पाप में सबसे पहला और सबसे बड़ा है "आलस्य" इस दुष्ट ने जितने बहुमूल्य जीवनों को जितनी तरह बर्बाद किया है, उतना शायद ही और किसी ने किया हो। मनुष्य के भविष्य को जितना अंधकारमय आलस्य बनाता है। उतना कोई और नहीं। समाज का भी जितना अहित और सब पापों से मिला कर होता है उससे अधिक मनुष्य स्वभाव में घुसे हुए इस एक ही दुर्गुण से होता है अन्य पाप दुर्घटना के रूप में आंखों से देखे जा सकते हैं। इसलिए वे सहज ही पकड़ में आ जाते हैं ,उनकी प्रतिक्रिया भी तत्काल होते हैं। और प्रतिरोध की व्यवस्था भी जल्दी ही बनाई जाने लगती है। चोरी होते ही थाने में रिपोर्ट होती है। पुलिस आ धमकती है और चोरों को पकड़ने के लिए दौड़-धूप आरंभ हो जाती है। पड़ोसी भी सावधान होते हैं, सुनने वाले भी चर्चा करते हैं, एक दूसरे को खबर पहुुंचती है और यह प्रयत्न आरंभ हो जाता है कि उस दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पावे। चोर यदि पकड़ पकड़ा जाता है। तो मालिक का माल मिल जाता है और अपराधी को दंड मिलता है पर आलस्य ऐसा दुष्ट अपराध है कि हानि अत्यधिक करता है। पर आंखों से दिखता नहीं इसलिए पकड़ में नहीं आता, लोगों को ध्यान भी उसकी ओर नहीं जाता, कोई प्रतिक्रिया भी नहीं होती। आलसी को दंड भी नहीं मिलता और किसी का ध्यान आकर्षण भी नहीं होता है। अतए वह चुपचाप अपना काम निरंतर करता रहता है। लकड़ी में लगा हुआ घुुन जिस तरह धीरे-धीरे उसे खोखला करता रहता है और कुछ ही दिनों में उस मजबूत लकड़ी को खोखला कर देता है। ठीक उसी तरह आलस्य रूपी घुन भी मनुष्य की सारी शुभ संभावनाओं को, भविष्य की शाखाओं को धूल में मिला कर रख देता है।
English translation:-
Legal hold sins
Tightening this criterion can also count some such sins which are prevalent in the society, but do not fall under the law. There is no provision in the penal law for any trial against him, getting caught or punished. That is why they are not considered to be sins or crimes in the public view. But those same trends should not be ignored. Which is not a legal sin, but losses do the same as what is considered illegal such as theft, robbery etc. Not being legally illegal does not make much of a difference. Realities make their decisions on their own. Due to trends, the future of a person worsens. And the anger that arises in society is a sin. Even by not getting into the legal grip, their loss is not reduced. Therefore it is not appropriate to expect them. We should also pay attention to such sins, otherwise the losses caused by them will continue to hurt the person and society.
The first and foremost in such sin is "laziness", that no one has ruined the precious lives as much as anyone else has done. Makes the future of man as bleak as laziness. No one else like that. The more harm that society has to do with harm and all sins, the more it is due to this same badness penetrating into human nature, other sins can be seen with eyes as accident. So they are easily caught, their reactions are also immediate. And the system of resistance also starts forming soon. There is a report in the police station as soon as it is stolen. The police threaten and the race starts to catch the thieves. Neighbors are also careful, listeners also discuss, inform each other and it starts trying not to recur. If the thief gets caught. So the owner gets the goods and the offender gets punished but laziness is such a wicked crime that the loss is excessive. But it is not visible with eyes, so it does not catch, people do not even notice it, there is no response. The lazy do not get punished and the attention is not attracted. Therefore, he continues to do his work quietly. The way the wood is kept hollow makes it hollow and within a few days it makes that strong wood hollow. In the same way, a mite of laziness also mixes all the auspicious possibilities of human beings, the branches of the future with dust.
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box