प्रेत धुंधकारी मोक्ष वर्णन
सत जी कहते हैं कि -हे ऋषियों! जब श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुई तो नारद जी ने प्रश्न किए -हे महर्षि सनत्कुमार जी इस भागवत पुराण सप्ताह यज्ञ से कौन-कौन से लोग पवित्र होते हैं यह बताइए। सनत्कुमार जी बोले हे नारद !पाखंडी ,घमंडी, पापी, दुराचारी, क्रोधी, आदि समस्त प्रकार के अन्यायी जन भी इस कथा के श्रवण मात्र से ही पवित्र हो जाया करते  हैं ।इस संदर्भ में एक पुरातन इतिहास वर्णन करता हूं।


तुगंभद्रा नदी के तट पर सर्वोत्तम नगर में एक विद्वान ब्राह्मण रहता था। उस ब्राह्मण का नाम आत्म देव तथा धुंधली नाम की उसकी दुष्टा पत्नी थी संतान नहीं होने के कारण धुंधली सदैव आत्मदेव से कलह -क्लेश करती रहती थी। दुःखी आत्मदेव एक दिन आत्महत्या करने के ख्याल से घर त्याग कर वन को चला गया। जहां से उन्हें एक सन्यासी के दर्शन हुए। उनके पूछने पर आत्मदेव ने कहा प्रभो? मेरे कोई संतान नहीं है अतः मुझे समाज तथा अपनी पत्नी से भी अपमानित होना पड़ता है अतः मुझे समाज तथा अपनी पत्नी से भी अपमानित होना पड़ता है अतः हमें कृपा कर कोई एक ऐसा उपाय बताइए जिससे संतान हो और मेरा दुख दूर हो। सन्यासी ने कहा -पुत्र! यह फल ले जाओ अपने पत्नी को खिला देना, भगवान तुम्हारी इच्छा पूरी करें। ब्राह्मण प्रसन्न हो घर गया और पत्नी से सन्यासी की सभी बातें बताते हुए फल खाने को दिया। उसकी दुराचारी पत्नी ने ब्राह्मण से छुपाकर उस पल को गाय को खिला दिया और पति से कह दिया कि मैंने खा लिया।

कुछ दिन में उसकी बहन आई, उसने उसे सब हाल सुनाया। वह कहने लगी कि मेरे जो पुत्र हुआ मैं तुम्हें दे दूंगी। कुछ दिन बाद उसकी बहन के पुत्र उत्पन्न हुआ वह उसे धुधंली को दे दिया। धुंधले ने अपने पति से कहा मेरे पुत्र उत्पन्न हुआ है। यह सुनकर आत्म देव प्रसन्न हुआ। उसकी पत्नी कहने लगी, हमें दूध की कमी है और मेरी बहन का पुत्र मर चुका है, उसे बुलाले ,वह दूध पिलाकर पालन -पोषण करेगी इस बात पर ब्राह्मण ने अपने साली को बुला लिया और वह उसके पुत्र धुंधकारी का पालन करने लगी 

 हे ऋषियों!  तीन महीने पर आत्मदेव की गाय ने भी एक बालक को जन्म दिया जो पूर्णतया मनुष्य के समान था ।केवल कान ही गाय के समान थे इसलिए आत्मदेव ने उसका नाम गोकर्ण रखा दोनों बालक धीरे-धीरे बड़े होने लगे गोकर्ण कुछ ही दिनों में विद्वान पंडित हो गया और धुंधकारी मूर्ख और व्यभिचारी हुआ, जो कई वेश्याओं को घर में लाकर रखने लगा। कुछ ही दिनों में धुंधकारी ने अपने पिता का समस्त धन बेचकर बर्बाद कर दिया, जिससे दुखी होकर आत्म देव वन को चला गया जहां पहुंचकर उन्होंने भागवत पुराण के दसवें स्कंध का पाठ कर मोक्ष को प्राप्त हुए। इधर वेश्याओं ने धुंधकारी की एक रात्रि में हत्या कर समस्त धन लेकर चंपत हो गई।

धुंधकारी प्रेत हो गया। एक दिन वह गोकर्ण को आवाज देकर कहने लगा कि मैं तुम्हारा भाई धुंधकारी बोल रहा हूं। मुझे वेश्याओं ने रस्सीयों में बांधकर जलाकर मारा, इस कारण में बहुत भयंकर प्रेत हो गया हूं। हे भाई! मैं बहुत दुखी हूं अतः इस योनि से मुक्त करो।

यह भयंकर आवाज सुनते ही गोकर्ण विस्मित होकर कहने लगा कि मैंने गया में तुम्हारे पिंड दिए थे फिर भी तुम्हें मुक्ति नहीं मिली। प्रेत ने कहा-हे भाई! मैं महा पापी था इसलिए हमें वहां भी मुक्ति नहीं मिली। तब गोकर्ण इन्हें कहा- तुम धैर्य धारण करो। मैं तुम्हें इस योनि से अवश्य मुक्त कराउंगा।

तत्पश्चात गोकर्ण ने सूर्य की प्रार्थना की तब सूर्यनारायण ने कहा -इस प्रेत योनि से मुक्त करने के लिए तुम्हें श्रीमद् भागवत का सप्ताह है यज्ञ करना चाहिए।

गोकर्ण मैं सूर्य देव के आदेशानुसार सप्ताह यज्ञ किया ।जिससे धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली ही अपितु जितने भी वहां श्रोता आए थे सभी श्रवण मात्र से ही समस्त सुखों को भोगकर भगवान कृष्ण को प्राप्त हुए ।अतः श्रीमद्भागवत मोक्ष को देने वाली कथा है 


English translation :-

      Phantom hazy salvation description


 Sat Ji says - O sages!  When the Shrimad Bhagwat story started, Narada ji asked - Maharishi Santkumar ji, tell the people who are holy through this Yagya of Bhagwat Purana week.  Sanatkumar ji said, O Narada! All kinds of unjust people, hypocritical, arrogant, sinful, vicious, wrathful, etc., also become sacred only by listening to this story. In this context, I tell an ancient history.



 A learned Brahmin lived in the best city on the banks of the river Tugambhadra.  That Brahmin's name was Atma Dev and his wicked wife named Dhundali, because of not having children, Dhuli always used to discord with Atma Dev.  The grieved Atmadev left home for the thought of committing suicide one day and went to the forest.  From where he saw a monk.  At his asking, Atma Dev said, Lord?  I have no children, so I have to be insulted by society and my wife, so I also have to be insulted by society and my wife, so please tell me one such solution that can have children and remove my grief.  The monk said - son!  Take this fruit, feed your wife, God do your wish.  The Brahmin was pleased and went home and told the wife to eat all the things of the sannyasin.  His vicious wife, hiding from the Brahmin, fed the cow that moment and told the husband that I had eaten.


 In a few days her sister came, she told her everything.  She started saying that I will give you my son.  A few days later his sister's son was born, he gave it to Dhudhanli.  Hazel told her husband that my son has been born.  Atma Dev was pleased to hear this.  His wife said, we are short of milk and my sister's son is dead, call her, she will feed and feed, the Brahmin called her sister-in-law and she followed her son Dhundhi.


 O sages!  At three months, Atma Dev's cow also gave birth to a child who was completely like a human being. Only ears were like a cow, so Atma Dev named him Gokarna. The two boys started growing up slowly. Gokarna should be a learned scholar in a few days.  Gaya and foggy fool and adulterer, who brought many prostitutes home.  In a few days, Dhundari wasted all his father's money by selling, causing the unhappy soul to go to the One where he reached Moksha by reciting the tenth wing of the Bhagavata Purana.  Here prostitutes murdered Dhubri in one night and went out with all the money.


 There was a misty apparition.  One day, he gave a voice to Gokarna and said that I am speaking blurring your brother.  I have been beaten up by prostitutes tied in ropes and in this reason I am very frightened.  Hey brother!  I am very sad so free me from this vagina.


 On hearing this terrible voice, Gokarna was amazed and said that I had given your bodies in Gaya, yet you did not get liberation.  Phantom said - O brother!  I was a great sinner, so we did not get liberation there either.  Then Gokarna said to them - You should be patient.  I will free you from this vagina.


 After that Gokarna prayed to Surya, then Suryanarayana said - To get rid of this phantom vagina, you should perform a yagna for the week of Shrimad Bhagwat.


 In Gokarna, I performed a yagna week as per the order of Sun God, due to which the smoker got rid of the phantom vagina, but all the listeners who came there, all the hearing were received from Lord Krishna by consuming all the happiness.