बेहोस ज्ञान
 -वैराग्य का सचेत होना एवं भक्ति को कष्ट से मुक्ति

नारद जी बोले -हे देवी! आप बिल्कुल  शोक न करो,भगवान वासुदेव का स्मरण करो, वहीं सबके कष्ट हरता और दुख के कर्ताधर्ता है वह कष्ट दूर करेंगे। 

 इतना कहते हुए नारद जी उनके दोनों पुत्रों के कानौं में   वेद आदि का पाठ करके सचेत करने लगे किंतु नारदजी ज्ञान- वैराग्य नामक भक्ति के उन दोनों पुत्रों के चेतना लाने में असफल रहे तभी आकाशवाणी हुई कि हे देवर्षि ! इस प्रकार आप ज्ञान वैराग्य की चेतना वापस नहीं  ला पाएंगे ।इसकी  चेतना वापस लाने  के लिए भागवत पुराण की कथा सुननी पड़ेगी।
यह सुनकर नारदजी ने मुनीश्वर सनत कुमार जी से यह कथा सुनाने की आराधना की तो सनत कुमार जी बोले कि हे देवर्षि आप आनंद गंगा के तट पर हरिद्वार के निकट भागवत पुराण यज्ञ प्रारंभ कीजिए और वहीं पर ज्ञान वैराग्य को बुला लीजिए फिर मैं यह मोक्ष दायिनी कथा सुनाऊंगा
यह सुनते ही नारद जी ने प्रसन्न चित्त हो यज्ञ की व्यवस्था कर ज्ञान, वैराग्य ,भक्ति सहित समस्त ऋषियों को समय पर बुलवा कर भागवत पुराण की कथा आरंभ करवाएं म।सनत्कुमार जी ने 7 दिन में सुखदेव परीक्षित संवाद रुपी श्रीमद्भागवत के 12 स्कन्द 18 सहस्र श्लोक सबको सुनाएं। उस कथा को सुनते ही वैराग्य ज्ञान को चेतना मिल गई और भक्ति का दुख दूर हो गया ।सभी ने देखा कि भक्ति के दोनों पुत्र वहां फिर से युवा हो गए थे ।और भक्ति प्रसंग चित्र हो नृत्य कर रही थी। सनत्कुमार जी ने कहा है -हे ऋषियों जिस प्रकार ज्ञान वैराग्य की चेतना मिली और युवा हो गए उसी प्रकार कलयुग में मानव यदि दुख और सोक की हालात में 7 दिन तक संपूर्ण भागवत पुराण की कथा विधि पूर्वक पढ़ेगा या सुनेगा तो उस पर कलयुग का कोई प्रभाव नहीं होगा।



English translation 
Being conscious of unconscious knowledge, quietness and relieving devotion from suffering


 Narada Ji said, O Goddess!  You do not grieve at all, remember Lord Vasudev, while everyone's suffering is the subject of suffering and sorrow, he will remove the suffering.


 Saying so, Narada ji began to warn by reading the Vedas etc. in the ears of his two sons, but Naradji failed to bring the consciousness of those two sons of devotion called Gyan-Vairagya only when the heavens came up, O Devarshi!  In this way, you will not be able to bring back the consciousness of enlightenment. To bring its consciousness back, one has to listen to the story of Bhagavata Purana.

 Hearing this, Naradji worshiped to tell this story to Muneshwar Sanat Kumar Ji, then Sanat Kumar Ji said that you, Devarshi, start the Bhagavata Purana Yagya near Haridwar on the banks of the Anand Ganga and call on Gyan Vairagya there again and then I call this salvation.  Will tell a story

 Hearing this, Narad ji should be happy and arrange the yagya to enlighten all the sages with knowledge, disinterest, devotion and get the story of Bhagavata Purana started in time.  Recite the verses to everyone.  Hearing that story, the enlightenment gained consciousness and the sorrow of devotion disappeared. Everyone noticed that both the sons of Bhakti had become young again there. And the Bhakti episode was dancing.  Sanatkumar ji has said - O sages, as the consciousness of enlightenment is attained and become young, in the same way, if a human in Kaliyug will read or listen to the story of the entire Bhagavata Purana for 7 days in the circumstances of sorrow and soak, then someone of Kali Yuga will  Will not have effect.