मोटिवेशनल स्टोरी

 रूस एक बहुत बड़ा देश है फिर भी उसने आश्चर्यजनक प्रगति की है। इसका प्रमुख कारण यह है कि रुस में सार्वजनिक सम्मान का आधार व्यक्तियों की मेहनत को ही माना जाता है। जो मजदूर काम करने में उत्साह  तथा मनोयोग में अपनी विशेषता सिद्ध करते हैं, उन्हें राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पदक, पुरस्कार आदि से सम्मानित किया जाता है। और उनके चित्रों का उत्साह वर्धन प्रदर्शन किया जाता है। यह नीति सच्चाई और ईमानदारी की है। जिन मजदूरों के ऊपर राष्ट्रीय समृद्धि का आधार है, उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए।


 पूंजी को आज जो आवश्यक श्रेया और सम्मान मिल रहा है वह गलत है मेहनत से पूंजी का उपार्जन होता है। उसका सोचना एवं उपयोग करना बात अलग है, पर जिस उत्पादन के द्वारा पूंजी का निर्माण होता है। वह मूलतः मेहनत पर ही निर्भर है। मेहनत ना हो तो कहां से अन्न उपजे, कहां से कपड़ा बनेगा, कहां से मशीनों का निर्माण एवं संचालन हो, कैसे परिवहन की व्यवस्था बने, और यह सब ना हो तो छपे कागजों या धातु के सिक्के के रूप में संचित पूंजी किस काम आए? इस संसार में जो कुछ सुरम्य, श्रेष्ठ, सुसंबद्ध दिखाई पड़ रहा है वह सब कुछ मनुष्य के परिश्रम का ही प्रतिफल है यदि वह  न होता तो इस ऊबड़-खाबड़ वन विरानो और कई खंडों से भरी हुई भयानक पृथ्वी पर अन्य वनचरों की भांति एक नगन्य मनुष्य  की  तरह  अपनी मौत के दिन पूरे कर रहा होता। धरती को एक सुंदर उद्यान की तरह बना देने में, नगरों सड़कों बजारों मनोरंजन गृहों शिक्षालयों, व उद्योग धंधों विज्ञान-अन्वेषणों, कला- कौशलों से उसे सुसज्जित शोभा संस्थान के रूप में प्रस्तुत करने में मानवीय श्रम का श्रेय रहा है। उसके अथक परिश्रम ने ही यहां सब सुख संसाधनों का निर्माण किया है जिनकी सहायता से हम उन विविध विधि सुविधाओं का उपयोग करते हैं जो बेचारे वन्य जीवो को स्वप्न में भी उपलब्ध नहीं होता।

 श्रम, अनवरत श्रम, श्रद्धा, और मनोयोग पूर्वक श्रम यही मानव जीवन की सफलता एवं प्रगति का गुरु मंत्र है। जिसने परिश्रम की महत्ता उपयोगिता एवं आवश्यकता को समझ लिया है। उसने जीवन के छिपे रहस्य को ढूंढ लिया है। यही मानना होगा। जो परिश्रम के महंत मेहता से अनजान है। उसे उपेक्षा एवं तिरस्कार की दृष्टि से देखा जाता है। काम से जी चुराता है 

समझना चाहिए कि इसे अभी तक यही पता नहीं चला है कि मनुष्य जीवन में उपलब्ध हो सकने वाले सफलता एवं विभूतियों का मूल मंत्र क्या है?  ऐसे है ज्ञानी व्यक्ति भले ही स्कूल शिक्षा की दृष्टि में कितनी ही पढ़े  लिखे क्यों न हो जीवन की कला से अनजान ही माने जाते हैं। जो अपने जीवन में परिश्रम की मेहता को भली-भांति  जान लेता है वह एक सफल इंसान के रूप में सामने आता है अतः समाज को परिश्रम की मेहता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

 एक कहावत भी समाज में प्रचलित है करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते, सिल पर पड़त निसान। अर्थात् कुएँ के पत्थर पर बार-बार रस्सी को खींचने से निशान पड़ जाते हैं, इसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने से मूर्ख व्यक्ति भी बुद्विमान हो सकता ह जो लोग अच्छी मेहनत करते हैं वे लोग अपने जीवन में महान व्यक्ति के रूप में उभर कर आते हैं हमारे समाज में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे कई लोग तो हमारे आसपास ही होंगे जो अपनी मेहनत और लगन से समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। ऐसे आदर्श व्यक्तित्व वाले इंसान को समाज हर वक्त नमन करता है।
English translation:-
                  motivational story



 Russia is a very large country, yet it has made amazing progress.  The main reason for this is that the hard work of individuals is considered the basis of public respect in Russia.  Workers who prove their specialty in work enthusiasm and enthusiasm, are awarded medals, awards etc. by national institutions.  And his paintings are enthusiastically displayed.  This policy is of truth and honesty.  The workers on whom the basis of national prosperity is based should be seen with respect.



 The necessary grade and respect that capital is getting today is wrong, hard work earns capital.  Thinking and using it is different, but the production through which capital is created.  It is basically dependent on hard work.  If there is no hard work, where will the grain grow, where will the cloth be made, where should the machines be built and operated, how can the transport system be made, and if this is not done then what is the use of the accumulated capital in the form of printed papers or metal coins?  Everything that is seen in this world, picturesque, superior, well-connected is the result of man's toil, if it were not there then it would be like a rage like other wildernesses on this rugged forested desert and a terrible earth filled with many blocks.  Like a human would have been fulfilling the day of his death.  Human labor has been credited with making the earth like a beautiful garden, cities streets, markets, recreation houses, schools, and industries, presenting it as a beautiful institution equipped with science-investigations, art-skills.  His tireless hard work has created all the pleasure resources here, with the help of which we use various legal facilities which are not available even to poor wild animals in the dream.


 Labor, relentless labor, devotion, and willing labor is the master mantra of success and progress of human life.  Who has understood the importance, utility and necessity of labor.  He has discovered the hidden secret of life.  This has to be believed.  Who is unaware of Mehta Mehta of diligence.  He is seen in terms of neglect and contempt.  Steal life from work


 It should be understood that it has not yet been known that what is the basic mantra of success and personalities that can be available in human life?  Such knowledgeable people are irrespective of the art of life, no matter how educated they are in terms of school education.  One who knows the Mehta of hard work in his life, he comes across as a successful person, so the society should understand the Mehta of hard work.


 A proverb is also prevalent in the society, in the practice of Karat Karat practice, Sujan Rasari Awat Jat Te, Nissan falls on the cob.  That is, by pulling the rope repeatedly on the stone of the well, there are marks, in the same way, by practicing again and again, a foolish person can also be intelligent. Those who work hard can emerge as great people in their life.  Come, there will be many such examples in our society, many people will be around us who illuminate the name of society and country with their hard work and dedication.  Society is always greeted by a person with such ideal personality.