motivation story in Hindi

            Motivation story in Hindi


परिश्रम एक अमूल्य हथियार है । जिसके द्वारा वह लाभ उठाया जा सकता है जो राजा विक्रमादित्य अपने साथ रहने वाले दृश्यों से उठाते थे। कहते हैं कि अलादीन का चिराग बहुत करामाती था वह मन चाही चीजें उत्पन्न कर देता था हमारे साथ भी ऐसा ही एक देव दानव फिरता रहता है। उसके प्रति श्रद्धा एवं साधना के नीति अपनावे तो वह जो चाहते हैं वही वरदान दे सकता है। आपके पास शिक्षा का अभाव है। अल्प शिक्षित होने के कारण न ही कुछ प्रगति कर पाते हैं और न ही सम्मान पाते हैं ऐसी दशा में दुखी होने और अपने को छोटा समझने आवश्यकता नहीं है आज से ही कार्यक्रम बनाइए  और 2 घंटेेेे रोज पढ़ना आरंभ कर दीजिए। मत सोचिए की आपके पास  कोई साधन नहीं है  कोई वस्तु नहीं है  अनेक कठिनाइयां है  अनेक अड़चन है इसकी आप तनिक भी चिंता मत करिए।

 दृढ़ निश्चय के साथ  नित्य  पढ़ा करें।   कुछ दिन आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा लेकिन आप अपने कुछ दिन अपनी मानसिक दुर्बलता से लड़ झगड़ कर पढ़ाई का वहीं क्रम में जारी रखें यकीन मानिए कि आप कुछ ही दिनों में आज के अपेक्षा अधिक शिक्षित होंगे। यदि यही कर्म निरंतर चलता रहा तो आप की गिनती इस संसार में उत्तम सुशिक्षित में होंगी जिन साधनों का अभाव अभी आपको परेशान कर रहा है उन्हें जुटाने की सूज भुज आपको समय-समय पर उपलब्ध होने लगेगी लेकिन एक सच है कि सच्ची आकांक्षाएं कभी अधूरी नहीं रहे उन्हें कोई न कोई रास्ता जरूर मिल जाता है 
आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं अमेरिका के प्रेसिडेंट अब्राहिम लिंकन और जॉर्ज वॉशिंगटन  का जन्म बहुत ही दरिद्रता से ग्रसित परिस्थितियों में हुआ था उनका परिवार इस स्थिति में बिल्कुल ही नहीं था कि वह आगे बढ़ सके अपनी स्थिति को सुधार सकें अगर इन दोनों ने सिर्फ अपने पेट भरने के लिए ही सोचा होता तो यह सिर्फ एक नगण्य व्यक्ति ही रह गए होते। उन्होंने अपने भीतर की प्रतिभा को जागृत किया।

 अनवरत परिश्रम की साधना आरंभ की। और जो"करना सो पूरी तत्परता एवं दृढ़ता के साथ करना" यह बीज मंत्र दोहराया। साधनों के अभाव की शिकायतें धीरे-धीरे मिटते गई और प्रतिकूलता अभी हटते गई और उनकी अनुकूलता उत्पन्न होती गई। मनुष्य का मनोयोग अनुकूलताऐं उत्पन्न करने में साधन जुटाने में  कभी  असफल नहीं रहता आकांक्षा और सूझबूझ रास्ता निकाल ही लेती है। जिससे कठिनाइयों का हल संभव हो सके।

 जब दशरथ मांझी जैसा एक साधारण सा व्यक्ति पहाड़ तोड़कर सड़क निकाल सकता है तो हम क्यों नहीं अपने जीवन में आने वाली बाधाओं को पीछे छोड़ कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। एक दूसरा उदाहरण भी मैं आपके सामने प्रस्तुत करना चाहूंगा।

 संत विनोवा जी का आजीवन हमेशा ही व्यस्त रहा है वे स्कूली शिक्षा एक छोटी सीमा तक ही कर सके। लेकिन उन्होंने अपना व्यक्तिगत अध्ययन जारी रखा। वे हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ते ही रहते थे। एक ऐसा समय आया जब उन्होंने संसार की लगभग भाषाओं का ज्ञान प्राप्त हो गया। और उनकी तुलना संसार के गिने-चुने विद्वानों में होने लगी ।

यह उनका अनवरत कर्म पद और मनोयोग पूर्ण किया हुआ परिश्रम ही है ।यही राजमार्ग हमारे लिए भी वैसे है  जैसे संत विनोवा जी के लिए था। सिर्फ मेहनत का ही फल है की आज वे इतने महान विद्वान हो गए हैं।  2 घंटे के निरंतर अध्ययन से कोई भी व्यक्ति 30 साल के अंदर समस्त प्रमुख भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकता है बस इसके लिए लगन और मेहनत होनी जरूरी है।


English translation:-

             Motivation story in English

Diligence is an invaluable weapon. By which he could take advantage, which King Vikramadity raised from the scenes living with him. It is said that the lamp of Aladdin was very entrusted, the mind used to generate things. One such dev is a demon. The policy of reverence and sadhana can be adopted towards him, which he wants to give the same boon. You have lack of education.

 Due to being educated, neither can they make some progress or they do not have to be sad and do not need to understand themselves in such a situation. Combate the program from today and start reading every day. Do not think that you do not have any means, there is no such thing. Many difficulties are there. Do not worry about it. Really read it with determination. A few days your mind will not look at studying, but you will be able to study a few days by fighting your mental weakness and continue in order to believe that you will be more educated today in a few days.

 If this karma continues continuously, then you will be in the best supervised in this world, which lacks are bothering you to raise them. You will start getting available from time to time but there is a truth that true aspirations are never incomplete. He awakened his inner talent. Start the sadhana of continuous diligence. And which "do it with full readiness and perseverance" This seed mantra repeated. Complaints of lack of means gradually erupted and adversely turned away and their compatibility arose. In order to raise the instrument in generating a man, there is no failure to raise aspiration and understanding path.

 There is a solution to the difficulties possible. When a simple person like Dasharath Manjhi can break the road by breaking the mountain, why can not we leave behind the obstacles in my life and bright the future. I would like to present a second example in front of you. The lifetime of Saint Vinova has always been busy. They can do school education to a small extent. But he continued his personal study.

 They always used to read something or something. One time came when he gained knowledge of almost the world of the world. And compared to the numbered scholars of the world. This is the duty of his innate karma and afraid. The highway is also for us as Saint was for Vinova.

 Only the hard work is that they have become so great scholars today. Any person from a continuous study of 2 hours can get knowledge of all major languages within 30 years, it is necessary to work hard for it.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ