Mahabharata story



श्री शुकदेव जी ने कहा --हे राजन परीक्षित ! जो मृत्यु को प्राप्त करने वाला प्राणी है उन्हें भगवान की कृति का श्रवण कीर्तन करना ही परम सुख दायक है। यदि मानव को अपने आप के अंदर ब्रह्म तेज बढ़ाने के लिए चाहे तो ब्रह्मा जी का पूजन करें ।इंद्रियों की पुष्टता चाहे तो इंद्र का पूजन करें। संतान की कामना से प्रजातियों का पूजन करे ।लक्ष्मी की इच्छा हो तो दुर्गा देवी की पूजा करें। इस प्रकार धन की कामना हो तो वसुवों का, स्वर्ग के लिए आदित्यों  का, राज्य के लिए विश्व देवों का, विद्या के लिए सरस्वती का, आयु के लिए अश्विनी कुमारों का और धन इकट्ठा करना हो तो वरुण अथवा कुबेर की पूजा करनी चाहिए।

 हे राजन जिनके कानों के द्वारा भगवान का यह कभी नहीं पहुंचा। वे कान  सांप के बिल के समान है जिसकी  जिसकी जीभ से परमात्मा का नाम नहीं निकलता वह मेंढक के समान है। जो मस्तक भगवान के आगे नहीं वह  केवल भार रूप है अतः भगवान  का नाम लेना चाहिए । 

English translation:-
                                         Ways to get desired fruit


               Mr. Shukdev Ji said - O Rajan Parikshit!  The person who is the person who achieves death, it is the ultimate happiness to listen to the work of God.  If a human wants to increase the intensity of brahm inside himself, then worship Brahma ji. If you want the affection of the gods, then worship Indra.  Worship the species with the desire of children. If Lakshmi wishes, worship Durga Devi.  In this way, if wealth is to be wished, then Vasuva, Adityas for heaven, Vishwa Devas for the kingdom, Saraswati for Vidya, Ashwini Kumaras for age and to collect money should worship Varuna or Kubera.


 O Rajan through whose ears it never reached God.  Those ears are like the bill of a snake, whose tongue does not leave the divine name, it is like a frog.  The forehead which is not in front of God is only a form of weight, so the name of God should be taken.