प्रगति का एकमात्र मार्ग

                     प्रगति का एकमात्र मार्ग


संसार के सभी देशों ने प्रगति के इस प्रथम गुरु मंत्र को भली प्रकार पढ़ा है। इसलिए वहाँ जाकर देखने से किसी भी समर्थक व्यक्ति को बेकार बैठा हुआ नहीं देखा जा सकता है। गरीब, अमीर, बाल- वृद्ध, नर-नारी हर कोई अपने कामों में पूरी पसंद और मुस्तैदी के साथ लगाए गए पाए गए हैं। फलस्वरुप उन्होंने जो कुछ सोचा वह भी पाया। वह भौतिक प्रगति चाहते हैं 
और उनका  श्रम इस आकांक्षा को कल्पवृक्ष की तरह पूरी करता चला गया है।

 विदेशी श्रमिक भारतीय श्रमिक की अपेक्षा 3 गुना अधिक काम करते है जब वह मुर्गा खोदने और दूसरा कोई काम करने जुटता है तो ऐसा लगता है मानो मानव आकृति की कोई मशीन अनवरत रूप से काम कर रही है, वहाँ का हर कोई व्यक्ति श्रमिक है। रूस और जर्मनी का भी हाल ही में वहां निठल्लापन अनैतिक माना जाता है। जो बेकार बैठा है उसके बारे में सारा समाज घृणा करता है अत एव कोई व्यक्ति यह सोच नहीं पाता है कि उसे कभी निठल्ला भी बैठना। हर घड़ी काम में लगे रहने से चित्त में संतोष और संतुलन रहता है, कुछ ना कुछ उत्पादन का लाभ मिलता है, यह सब छोड़ सकना किसी विवेकशील व्यक्ति के लिए संभव नहीं। श्रम शीलता का चेगुण अपनाकर ही प्रगतिशील देशों ने पिछले 50 वर्षों में जादू भरा प्रगति की है। पिछली परिस्थितियों और वर्तमान समृद्धि भरी परिस्थितियों को तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो यही कहना पड़ता है कि उन्हें अपना कायाकल्प कर लिया है।

 जो परिश्रमी है वह क्या नहीं कर सकता। विभूतियाँ उनके पैरों तले लौटती फिरती हैं। आर्थिक और वैज्ञानिक बौद्धिक क्षेत्र में जो प्रगति इन देशों में हो रही है उसे हम सशंकित देख समझ पाए तो दांतों तले अंगुली दबा कर ही रह जाते हैं। विदेशी श्रमिकों को इतना मासिक मिलता है कि वह अपनी मोटर में बैठकर जाती है दिन भर काम करने के बाद मोटर से ही घर लौटकर आती है। सुविधा पूर्ण जीवन जी सक्षम के सभी साधन उनके पास है। श्रम के मूल्य पर ही उसने यह सब उपलब्ध किया है।

 स्वामी रामतीर्थ पत्र जापान गए। वहाँ उन्होंने घूमते हुए वहाँ के नागरिकों का जीवन क्रम देखा। उन्होंने पाया कि श्रम के घंटों में हर नागरिक पूरी तन्मयता के साथ अपने काम में जुटा रहता है। वे भगवा वस्त्र साधुओं के ढंग में पहने हुए थे। वहाँ के लोगों के लिए एक विदेशी व्यक्ति और भी विलक्षण तरह की पोशाक पहने कोतुहल की वस्तु हो सकती थी। पर स्वामी रामतीर्थ ने पाया कि जहां वे गए एक तिरछी आँखों से देखने के अतिरिक्त उनकी और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और मृत्युयोग ने अपने काम में लगे रहे। छुट्टी होने पर वे लोग इस प्रकार आमोद प्रमोद मनाते हुए हंसते हुए जीवन बिताते हैं मानो उन्हें कोई कुबेर की संपदा मिली है।

 जहाँ काम के घंटे समाप्त हुए नहीं उस घर स्वर्ग जैसे बन जाते हैं। महिलाएं दरवाजे पर पत्तियों का स्वागत के लिए खड़ी होती हैं बच्चे आनंद मनाने का समय समीप आया देखकर किलकारियां लगाते हैं। 

 श्रमिकों के घर में घुसते ही जलपिंग गीत वाद्य आदि की जहाँ सुविधा है। आमोद प्रमोद का वातावरण उमड़ने का लगता है। दिन में प्रकाश रात्रि में अंधकार थोड़ा ही देर में और जैसे • तो परिस्थितियाँ बदल जाती है। उसी प्रकार जापान के श्रम के घंटों में अनवरत कठोर श्रम और छुट्टी होते ही रोम रोम को पुलकित कर देने वाला उल्लास में वातावरण यह दोनों एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत कार्यक्रम तनिक ही देर में बदल जाते हैं।


 स्वामी रामतीर्थ जापानियों के जीवन कर्म से बहुत प्रभावित हुए। उनका भाषण होने वाला था। सुनने के लिए बहुत लोग आये स्वामी रामतीर्थ ने संक्षेप में कहा- आध्यात्मिक के मौलिक सिद्धांतों को आप लोगों ने जीवन में उतार लिया है। उनकी सिद्धियाँ भी आप प्राप्त कर रहे हैं। आप लोग पहले से ही व्यवहारिक वेदांती हैं इसलिए आप लोगों के सामने उन्हें सिद्धांतों की व्याख्या करना में उचित नहीं समझते जो आप लोग पहले से ही अपनाए हुए हैं।

English translation:-
             The only way to progress


All the countries of the world have read this first Guru Mantra of progress well.  Therefore, by going there, no able person can be seen sitting idle.  Everyone, poor, rich, child-aged, male and female, will be found with full interest and promptness in their works.  As a result, he also got what he thought.  They want physical progress

 And their labor goes on fulfilling this aspiration like Kalpavriksha.


 American workers work 3 times more than Indian workers when they start digging coal and doing some other work, then it seems as if a machine of human shape is working continuously, everyone is a worker.  Russia and Germany are also in the same situation, stubbornness is considered immoral.  The whole society is disgusted by what is sitting idle, and no person thinks that he has to sit down.  Being engaged in work at every moment keeps the satisfaction and balance in mind, it gives some benefit of production, it is not possible for any rational person to leave it.  Progressive countries have made magic progress in the last 50 years only by adopting the virtue of labor modesty.  If you look at the past and present prosperous conditions in comparative terms, then we have to say that they have done their rejuvenation.


 What the hardworking cannot do.  The celebrities return under their feet.  If we are able to see the progress being made in the economic and scientific intellectual field in these countries, then we have to remain under the teeth.  The American worker gets so much monthly that he sits in his motor and goes home after working all day and comes back home by motor.  They have all the means to live a comfortable life.  He has made all this available at the cost of labor.


 Swami Ramatirtha newspaper went to Japan.  He wandered there and saw the life sequence of the citizens of the place.  He found that every citizen keeps his work diligently in his labor hours.  They wore saffron clothes as sadhus.  For the people there, a foreign person wearing an even more unique dress could be an object of cajole.  But Swami Ramatirtha found that he and nobody paid attention except to look with a skewed eye where he went and ManoYoga continued in his work.  On holiday, they spend their life laughing in such a way, celebrating merriment as if they have got some Kubera's property.


 Where the working hours have not ended that the house becomes like heaven.  The women stand at the door to welcome the leaves, the children put up the karkaris after seeing the time of joy to come near.


 On entering the laborer's house, there is facility of snack songs etc.  The atmosphere of merrymaking begins to swell.  The light changes during the day, the darkness at night and the conditions change as if.  In the same way, the atmosphere in the euphoria that continues in Rome during the labor hours of Japan, and the bliss that will leave Rome as soon as they leave, these two programs are completely opposite to each other.



 Swami Ramatirtha was very impressed with the life of the Japanese.  His speech was about to take place.  Many people came to hear Swami Ramatirtha said in a nutshell- you have taken the fundamental principles of spiritual life.  You are also getting his achievements.  You are already a practical Vedanti, so it is not right for you to explain to them the principles which you have already adopted.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ