प्रेरणादायक कहानी

                                                                  नेहा की समझदारी



अनीता घर में टीवी देख रही थी। तभी अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया। अनीता ने दरवाजा खोला, और सामने से किसी अजनबी ने अनीता को कहा। कि साहब अस्पताल में भर्ती है। ऑफिस जाते समय उनका स्कूटर किसी कार से टकरा गया था सुबह से खून चढ़ रहा था अब ऑक्सीजन भी दी जा रही है।
यह आवाज सुनकर अनीता का सर घूमने लगा उसकी आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया था ।तभी उस अजनबी ने कहा। रुपयों की इसी समय जरूरत है जिससे कि उनका सही इलाज हो सके बाजार से कुछ दवाई भी लेकर लानी है।
अनीता ने भारी आवाज में कहा कितने रुपए चाहिए आपको?एक हजार  तो दे ही दीजिए। और आप भी मेरे साथ चलिए ।
अनीता यह बुरा समाचार सुनकर अपना धैर्य और विवेक दोनों ही खो बैठी थी। वह हांफते हुई अपनी बेटी के कमरे में गई और बोली नेहा ! पढ़ाई छोड़ो जल्दी चलो तुम्हारे पिताजी अस्पताल में भर्ती है ।
नेहा आश्चर्य से पूछा क्या कैसे पता चला आपको ?
नेहा की मां ने कहा एक आदमी खबर लेकर आया है बाहर बैठा है जल्दी से रुपए निकालो देर ना करो ।
नेहा भी कुछ हड़बड़ा सी गई उसने जल्दी से लॉकर खोला , उस लॉकर में बस ₹200 ही रखे थे महीने का अंत था और दो-तीन दिन पहले ही कपड़े खरीदने में काफी खर्च हो गया थे। 
पड़ोस में शर्मा चाची जी के यहां से जाकर पैसे मांग लो नेहा की मां ने कहा ।
रास्ते में नया सोचने लगी वह व्यक्ति तो हमारे लिए अजनबी है ,कौन जाने वह कैसा होगा। सच भी बोल रहा या झूठी बातें बना रहा है ,कहीं ऐसा ना हो कि कोई ठग हो रुपए भी ले जाए और इसके साथ में जाकर भी किसी मुसीबत में भी फंस जाए।
फिर स्नेहा ने सोचा क्यों न पिताजी के ऑफिस फोन किया जाए वहां से कुछ पता चलेगा।
शर्मा चाची जी को नेहा पूरी बात बताई उन्होंने भी यही सुझाव दिया। कि किसी अजनबी की बातों पर एकदम विश्वास नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं कोई अपरिचित नेहा के घर बैठा है यह सुनकर सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने अपने बेटे को तुरंत नेहा के घर भेज दिया।
नेहा ने पिताजी के ऑफिस में फोन किया और उन्होंने ही नेहा उनकी आवाज सुनकर चौकी भी और खुश भी हुई उसने पिताजी को जल्दी-जल्दी पूरी बात बताई।

पिताजी उसे समझाने लगे पिता जी तुरंत शर्मा चाची को लेकर घर पहुंच जाओ वह आदमी यह नहीं जान पाए कि तुम्हें सच्चाई पता लग गई है। उसे बातों में उलझाए रखो मैं पुलिस को लेकर जल्दी ही घर आ रहा हूं।

नेहा की मां ने कहा। रूपय लाई हो, चलो अब जल्दी चले।  
मां ! चाची जी ने कहा है कि अधिक रुपए की भी जरूरत पड़ सकती है इसलिए भाई रुपए लेने बैंक गए हैं अभी आते ही होंगे 
इतने में शर्मा चाची चाय बना ले आई और अनीता जी को समझाते हुए बोली बहन जी ! आप परेशान मत होइए ईश्वर ने चाहा तो भाई साहब ठीक ही होंगे। उसी ने इन भाई साहब को दूत बनाकर हमारे पास सहायता के लिए भेजा है ।अन्यथा कोई अजनबी इतना कष्ट उठाता है करता भला। इस प्रकार की बातों में उन्होंने ठग को उलझा रखा ।उसे स्वपन में भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। कि वह ठगा जा रहा है  अपितु वह मन ही मन अपनी योजना पर प्रसन्न हो रहा था। तभी पुलिस ने एकदम कमरे में प्रवेश किया उन्हें देखकर वह घबरा गया उसने वहां से भागना भी चाहा। परंतु सिपाहियों ने आगे बढ़ कर तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया। नेहा की बुद्धिमानी की सभी ने सराहना की।

शिक्षा:- विपत्ति के समय भी यदि धैर्य और बुद्धि के साथ कार्य किया जाए तो बड़े से बड़े संकट से ही उबरने का मार्ग मिल जाता है 

English translation:-
                                                                     Neha's sense

 Anita was watching TV at home.  Suddenly someone knocked on the door.  Anita opened the door, and some stranger from the front said Anita.  That sir is hospitalized.  On the way to the office, his scooter was hit by a car and was bleeding since morning. Now oxygen is also being given.

 Hearing this voice, Anita's head began to turn dark in front of her eyes. Then the stranger said.  At the same time, there is a need for money so that they can be treated properly and have to bring some medicines from the market.

 Anita said in a loud voice, "How many rupees do you want? At least give a thousand."  And you also go with me.

 Anita lost both her patience and conscience after hearing this bad news.  She went panting in her daughter's room and said Neha!  Quit studying early. Your father is hospitalized.

 Neha asked with surprise, how did you know?

 Neha's mother said that a man has come out with the news and is sitting outside, withdraw money quickly, do not delay.

 Neha was also shocked, she quickly opened the locker, kept just ₹ 200 in that locker, it was the end of the month and two - three days had already been spent on buying clothes.

 Neha's mother said to go to Sharma aunt's house in the neighborhood and ask for money.

 On the way, that person started thinking new, who is a stranger to us, who knows what it will be like.  Whether speaking the truth or making false things, it should not happen that a thug takes away money and gets trapped in some trouble.

 Then Sneha thought why not call Dad's office, something will be known from there.

 Sharma told aunt Neha the whole thing, he also suggested the same.  That one should not believe the words of any stranger.  Not only this, on hearing that some unfamiliar Neha is sitting at home, he immediately sent his son to Neha's house.

 Neha called Dad's office and he was the outpost and happy as he listened to his voice, he told Dad the whole thing quickly.


 Father started explaining to him, father immediately get home with Sharma aunt, that man could not know that you have come to know the truth.  Keep him entangled in things, I am coming home soon with the police.


 Neha's mother said.  Have brought the money, now let's move quickly.

 Mother!  Auntie has said that more money may also be needed, so brother has gone to the bank to get the money now

 Sharma brought tea  and while explaining Anita ji, she said sister!  Do not worry, God willing, brother will be right.  He has sent these brothers as messengers to help us. Otherwise, any stranger takes so much trouble.  He kept the thugs entangled in such things. He had no such hope in his dream.  That he is being duped, but he was happy in his mind.  When the police immediately entered the room, he was terrified to see them, he also wanted to run away.  But the soldiers went ahead and arrested him immediately.  Neha's wisdom was appreciated by all.


Moral :- If work is done with patience and intelligence even in times of calamity, then the way to overcome the biggest crisis is found.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ