श्रीमद् भागवत महात्म्य

पूर्व के समय में "हरी" चर्चा करने के लिए नैमिषारण्य तीर्थ  मैं 88000 ऋषियों  का समागम हुआ, जहां पर ऋषियों ने सूत जी से पूछा - हे  सुत जी आप कृपया कर के ऐसा कोई उपाय बताए जिससे मानव आवागमन से छुटकारा पा सके ।
सुत जी ने बोले - हे ऋषियों ! कलयुग में मानव अथार्त समस्त जीवो का उद्धार के लिए श्रीमद् भागवत की कथा ही पठन और मनन ही करना एकमात्र मोक्ष का उपाय है इसे ध्यान से सुनो !

अनेक जन्मों के पुण्य से ही इस कथा को सुनने का सौभाग्य मिलता है और यही पावन कथा सुनने से ही राजा परीक्षित को मोक्ष मिला ।

एक बार महर्षि सुकदेव जी राजा परीक्षित को यह कथा सुनाना चाहते थे कि सभी देवताओं ने अमृत कलश हाथ में लिए हुए आकर कहा कि हे मुनिश्रेष्ठ !  आप इस कलश के समस्त अमृत पिलाकर महाराज परीक्षित को अमर कर दीजिए और उसके बदले में श्रीमद् भागवत कथा ही हम लोगों को सुनाइए।  


देवताओं के वचन सुनकर सुखदेव जी कहने लगे की हे देवताओं! आपका ‌अमृत कांच के समान है और श्रीमद् भागवत कथा मणि के समान है यह कथा देवताओं को भी दुर्लभ है क्योंकि इसके सात दिन श्रवण करने से ही मोक्ष को प्राप्त हो जाती है अतः राजा परीक्षित वटी व्यास इस कथा रूपी अमृत से बुझेगी। देवताओं ने बहुत उनसे विनय किया किंतु सुखदेव जी अटल हो गये कि यह  कथा मैं राजा परीक्षित को ही जरूर सुनाऊंगा। जब संपूर्ण कथा जा परीक्षित ने सुन लिए तो उन्हें मोक्ष पाते ब्रह्मा जी को आश्चर्य हुआ, उन्होंने तराजू में एक पलड़े में श्रीमद् भागवत तथा दूसरे में दान, व्रत आदि रखें। भागवत वाला पलड़ा भारी था, जिससे वहां उपस्थित समस्त ऋषि यों को को महान आश्चर्य हुआ। और
 सूत जी ने कहा है हे ऋषियों !  एक बार ब्रह्मा जी के पुत्र सनक ,संदन, सनातन और सनत्कुमार  कुमार ज्ञान की खोज में बद्रिकाश्रम आए तो वहांं पर नारद जी को उदास देखकर पूछने लगे कि हे देवर्षि !  यह आपको क्या हो गया, इसप्रकार आप उदास क्यों बैठे हो यह सुनकर नारदजी कहने लगे हे महात्मन देव !मैं मृत्यु लोक का विचरण करके आ रहा हूं जहांं सभी जगह अज्ञान और अधर्म का बोलबाला है घरों में लोग स्त्री की गलत आज्ञा पर चलते हैं और लोभ में आकर मानव अपनेेे कन्याओं को मानव अपनी कन्याओं को नीच जाति के हाथों में भेज रहे हैं ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र सभी अपने कर्मों से हीन हो गए हैं अधर्मी बढ़़ रहे है और धर्माधिकारी दुखी हो रहेे हैं

जब मैं भ्रमण करता हुआ वृंदावन के यमुना तट पहुंचा तो देखा कि वहां एक सुंदर स्त्री बहुत उदास बैठी है जिसके पास दो पुरुष बेहोश अवस्था में पड़े हैं और बहुत सी स्त्रियां उन तीनों को घेर कर बैठी हुई है 


मैंने उन लोगों को दुखी जानकर उनके पास जाकर पूछा हे देवियों! आपकी उदासी का क्या कारण है इतना सुनते ही वह शोक से विहव्ल नारी बोल उठी है महात्मन यह बेहोश पड़े मेरे दोनों बेटे हैं इनमें से एक का नाम ज्ञान और दूसरे काा वैराग्य तथा मैं अभागन इन दोनों की माता भक्ति हूं यह जो स्त्रियां चारों ओर बैठी है यह सभी गंगा यमुनाा आदि पावन नदियां है जो मेरी सेवा करने हेतु मेरेेेेे साथ रहती है मेरा दुख यही है कि मैं द्रविड़ देश में जन्म लिये, कर्नाटक में युति हुई और गुजरात में आकर कर वृद्धा हो गई किंतु आश्चर्यय की की बात है की वृंदावन यमुना तट पर आतेे ही मैं पुनः युवती हो गई और मेरे पुत्र युवा ने होकर वृद्ध हो गए इससे भी ज्यादा दुख का यह कारण है ऋषिवर कि यहां पहुंचते ही दोनोंं बेहोश हो गए जिससे मैं अत्यंत दुखी हूंं ।भले वक्त आप पधारे कृपया इस अभागन आपदाओंं से भरी पड़ी हुए नारी के दुख को दूर करते जाएं! 
नारद जी बोले देवी ! मै तुम्हारे दुख से दुखी हूं अतः मैं अपने ज्ञान के द्वारा पता लगा कर कहता हूं कि तुम्हारे इस दुख का क्या कारण है देवर्षि ने आंखें बंद कर ली और कहने लगी सावधान होकर सुनो ! इस समय कलयुग के प्रभाव से जप - तप और सर्व -धर्म - कर्म नष्ट हो गए और पाप आदि  आगे बढ़ गए हैं इसलिए आपके दोनों पुत्र दुखी होकर बेहोश पड़े हैं इस वृंदावन में कृष्ण भक्ति सदा आत्म विभोर हो तो कर नाचती रहती है इसलिए तुम युति हो हो गई हो । हे देवी ! अब इस धरती पर ज्ञान और वैराग्य को चाहने वाला कोई नहीं है इसलिए तुम्हारे पुत्र यहां युवा ने हो सके और बेहोश पड़े हैं। 
यह सुनकर भक्ति बोली है हे देवर्षि राजा परीक्षित ने इस दूष्ट कलयुग को कैसे शरण दी, उनकी अच्छाइयां कहां चले गई, और इस धर्म को भगवान वासुदेव कभी सहन करेंगें?


भोली भाली भक्ति की अज्ञान रूपी बातें सुनकर देवर्षि नारद जी मुस्कुराते हुए बोले हैं देवी! आपको पता होना चाहिए कि भगवान कृष्ण के गोलोक चले जाने पर कलयुग प्रारंभ हो गया, तभी भक्ति बोल पड़ी ,राजा परीक्षित बलवान थे उन्होंने इस दुष्ट कलयुग का संघार क्यों नहीं किया? विंहस गोरुप पृथ्वी और वृषभ रूप धर्म को कलयुग मारता हुआ आ रहा था उसे देखकर क्रोधित राजा परीक्षित की शरण में आ गया शरणागत को मारना पाप समझकर राजा ने उन्हें नहीं मारा दूसरी बात यह है कि कलयुग में बुराइयां होते हुए भी एक सभी युगों से अच्छी है कि अन्य  युगों से  सहस्रों वर्ष मैं भी जब तक समाधि द्वारा जो फल प्राप्त नहीं होता वह कलयुग में भक्ति से परम पवित्र ह्रदय से परमात्मा का नाम लेने से ही प्राप्त हो जाता है यह बात जरूरी है कि परमात्मा को मानने मानने वाला, धर्म आचरण पर चलने वाला, सत्य बोलते हुए भी यदि उस मानव ने अपने धर्म आचरण को नहीं छोड़ेगा तो वह सर्व सुख भोग कर मोक्ष को प्राप्त करेगा 
नारद जी के वचनों को सुनकर भक्ति बोली है ज्ञानदेव,! आपका दर्शन पाकर मैं धन्य हो गई ,आप हमारे पुत्रों को स्वस्थ करने की कृपा कीजिए मैं आपको बारंबार नमस्कार करती हूं


 English translation




 Shrimad Bhagwat Mahatmya

 In the earlier times, 88000 sages gathered in Naimisharanya Tirtha to discuss "green", where the sages asked Soot Ji - O sut ji, please tell me any such measures to get rid of human movement.

 Sut Ji said - O sages!  In Kali Yuga, reciting and meditating on the story of Srimad Bhagwat for the salvation of human beings, all living beings, is the only solution to salvation, listen to it carefully!


 The virtue of many births gives us the privilege of listening to this story and it was only by listening to this sacred story that King Parikshit got salvation.


 Once, Maharishi Sukdevji wanted to tell the story to King Parikshit that all the gods, holding the nectar urn in his hand, said, O Munishreshtha!  You should immortalize Maharaja Parikshit by drinking all the nectar of this Kalash and in return let us listen to Shrimad Bhagwat Katha.



 Hearing the words of the Gods, Sukhdev Ji said, O Gods!  Your amrit is like glass and Shrimad Bhagwat is similar to Katha Mani. This story is also rare for the deities because salvation is attained only by listening to it for seven days, so King Parikshit Vati Vyasa will extinguish the nectar of this tale.  The gods pleaded with him a lot but Sukhdev ji became adamant that I would definitely tell this story to King Parikshit.  When Parikshit listened to the whole story, he was surprised to find salvation, Brahma ji, he put Shrimad Bhagwat in one pan in the scales and donations, fasts etc. in the other.  The pan of Bhagwat was heavy, which surprised all the sages present there.  And

 Soot ji has said, O sages!  Once Brahma ji's sons Sanak, Sandan, Sanatan and Santkumar Kumar came to Badrikashram in search of knowledge, seeing Narada ji sad there, he asked, O Devarshi!  What has happened to you, thus why are you sitting sad? Hearing this, Naradji said, O Lord Mahatmaan, I am coming in the vicinity of the world of death, where ignorance and unrighteousness is prevalent everywhere, people in homes walk on the wrong orders of women and  Humans are sending their daughters to their daughters in the hands of a low caste by coming to greed, Brahmin Kshatriya Vaishya Shudra are all inferior to their deeds, are growing unrighteous and the godless are becoming unhappy.


 When I reached the Yamuna coast of Vrindavan while traveling, I saw a beautiful woman sitting there very sad, with two men lying in unconscious state and many women sitting around the three of them.



 Knowing those people sad, I went to them and asked, ladies!  What is the reason for your sadness, on hearing this, she has uttered a grief-stricken woman, Mahatmaan, she is unconscious. I have two sons, one of these is the name of knowledge and the other's devotion and I am unhappy mother of these two women who sit around.  It is all the holy rivers like the Ganges, Yamuna etc. that live with me to serve me. My sadness is that I was born in the Dravidian country, raised in Karnataka and grew up in Gujarat, but it is surprising that Vrindavan  As soon as I came to the Yamuna coast, I became a young woman again and my son had grown old by being young. Even more sad is the reason that both of them fainted as soon as they reached here, I am deeply saddened.  Go away the sorrow of a woman full of women!

 Goddess Narada said  I am saddened by your grief, so I find out through my knowledge that what is the reason for your sorrow, Devarshi closed her eyes and started saying, listen carefully!  At this time, due to the influence of Kali-yuga, chanting - austerity and all-religion - deeds have been destroyed and sins etc. have moved forward, so both of your sons are sadly unconscious and Krishna devotion in this Vrindavan is always self-centered, and so you dance.  You have become a girl.  O Goddess!  Now there is no one on this earth who wants knowledge and quietness, so your son could be young here and is unconscious.

 Hearing this, Bhakti said, how did Devarshi King Parikshit give shelter to this evil Kalyug, where did his goodness go, and will Lord Vasudev ever tolerate this religion?



 After listening to the ignorant words of devotional devotion, Devarshi Narada ji has said with a smile!  You should know that the Kali Yuga started when Lord Krishna left Goloka, then devotion spoke, King Parikshit was strong, why did he not confederate this evil Kali Yuga?  Vinhas Gorup was seeing the earth and Taurus as religion was hitting the Kalyuga and seeing it, he came to the shelter of the angry King Parikshit, to kill the refugee as a sin, the king did not kill him. The second thing is that despite being evils in the Kalyug, one is better than all ages.  It is that in the thousand years from other ages also, until the fruits obtained by samadhi are obtained by taking the name of God from the supreme pure heart in devotion in the Kali-yuga, it is necessary that one who believes in God, conducts religion  But even if that person does not give up his religious practices, even if he speaks the truth, then he will enjoy all happiness and attain salvation.

 Hearing the words of Narada ji, Bhakti has spoken devotion.  I am blessed to have your darshan, please bless our sons, I greet you again and again.